Schengen Visa: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस समय ओलंपिक खेल जारी हैं. भारत ने अब तक 2 कांस्य पदक पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में जीत लिए हैं. गोल्ड मेडल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हैं. हर भारतवासी उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए हुए है. इस बीच एक कंपनी ने स्पेशल ऑफर शुरू किया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वह फ्री में शेंजेन वीजा (Schengen Visa) सभी को देंगे.


यूरोप यात्रा के लिए जारी किया जाता है शेंजेन वीजा 


शेंजेन वीजा यूरोप यात्रा के लिए जारी किया जाता है. इस वीजा के साथ आप यूरोप के शेंजेन एरिया में किसी भी 180 दिनों में 90 दिनों तक आराम से घूम सकते हैं. ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म एटलिस (Atlys) के फाउंडर एवं सीईओ मोहक नाहटा (Mohak Nahta) ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखा कि अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं तो मैं सभी को मुफ्त वीजा भेजूंगा. उनकी कंपनी एटलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सबको फ्री वीजा भेजा जाएगा.


फ्रांस के लिए वीजा एप्लीकेशन तेजी से बढ़ रहे


हालांकि, मोहक नाहटा और उनकी कंपनी ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि फ्री वीजा से उनका क्या मतलब है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने बताया था उनके पास पेरिस के लिए वीजा एप्लीकेशन तेजी से बढ़ रहे हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एटलिस के प्लेटफॉर्म पर पेरिस की यात्रा के लिए लिस्टिंग लगभग 40 फीसदी बढ़ी है. पेरिस में ओलंपिक और अन्य लैंडमार्क जगहों के साथ ही लोग नीस, ऑबर्विलियर्स, कोलंबस और सेंट ओवेन सुर सीन जैसी जगहों पर भी घूमने जाना चाहते हैं. इसी साल अप्रैल में यूरोपीय यूनियन ने कहा था कि अब यूरोप में बार-बार आने वाले भारतीय यात्री 5 साल तक के लिए मल्टी एंट्री शेंजेन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.


शेंजेन वीजा में शामिल हैं यूरोप के 29 देश


शेंजेन वीजा आपको 29 यूरोपीय देशों में घूमने का मौका देता है. इनमें बेल्जियम, बुल्गारिया, एस्टोनिया, ग्रीस, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली, लातविया, लिथुआनिया, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, पुर्तगाल, लग्जमबर्ग, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, फिनलैंड, स्वीडन, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. इसकी फीस अब लगभग 8,000 रुपये कर दी गई है.


ये भी पढ़ें


Income Tax Returns: अब तक 7 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न हुए फाइल, हासिल हो गया नया माइलस्टोन