Cyber Security Tips: अगर आपके साथ हुआ है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, तो सबसे पहले करें ये काम, वापस मिल सकता है पैसा!
Online Banking Fraud: ऑनलाइन ठग काफी सक्रिय हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते हैं.
![Cyber Security Tips: अगर आपके साथ हुआ है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, तो सबसे पहले करें ये काम, वापस मिल सकता है पैसा! If online banking fraud has happened to you then do this work first, you can get money back Cyber Security Tips: अगर आपके साथ हुआ है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, तो सबसे पहले करें ये काम, वापस मिल सकता है पैसा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/ab9243a8f168d69924833a01854251a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Online Fraud: डिजिटल दौर में बहुत से काम अब ऑनलाइन ही होने लगे हैं. खासकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transcation) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन ठग भी सक्रिय हो गए हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते हैं. अगर आप कभी ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं तो परेशान न हों. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना है.
हेल्पलाइन नंबर
- ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 155260 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- इस नंबर पर कॉल करके ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
- पुलिस का दावा है कि हेल्पलाइन नंबर के जरिए बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति की पूरी मदद की जाएगी.
- इस नंबर पर कॉल करने से पैसे भी मिल सकते हैं.
दिल्ली सहित इन राज्यों के लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं:-
- यह हेल्पलाइन नंबर सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा है.
- इसका इस्तेमाल फिलहाल सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है.
- इस हेल्पलाइन नंबर से सभी प्रमुख बैंक जुड़े हुए हैं जिसमें - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इंडसइंड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस, यस और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
- इसमें सभी प्रमुख वॉलेट और मर्चेंट्स जैसे PayTM, PhonePe, Mobikwik, Flipkart और Amazon इससे जुड़े हुए हैं.
वेबसाइट पर शिकायत की जा सकती है दर्ज
- अगर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न लगे तो आप gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Apple iPhones में ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं iOS 15, इन डिवाइस में सपोर्ट करेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)