एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नौकरी से चाहते हैं जल्द रियाटरमेंट, तो इन 4 बातों का रखें ध्यान
अगर आप पहले से ही जल्द रिटायर होने की योजना पर काम करने लग जाएं तो संभव है आप 60 साल से पहले ही नौकरी को अलविदा कह दें.
नई दिल्ली: बहुत बड़ी संख्या लोग जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियों से पूरा कर रिटायर हो जाना चाहते हैं. लेकिन हर किसी कि यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप पहले से ही जल्द रिटायर होने की योजना पर काम करने लग जाएं तो संभव है आप 60 साल से पहले ही नौकरी को अलविदा कह दें. आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जो आपके जल्द रिटायरमेंट लेने के काम आएंगे.
- अगर आप जल्द रिटायरमेंट चाहते हैं तो आपको जल्दी रिटायरमेंट के लिए निवेश भी शुरू कर देना चाहिए. आप इक्विटी में आवश्यक निवेश कर सकते हैं, जिसमें उच्च रिटर्न मिल सकता है.
- इक्विटी लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने के लिए बेस्ट एसेट क्लास है. रिटायरमेंट एक दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्य है जिसके लिए आप अपने मासिक निवेश के एक बड़े हिस्से को इक्विटी में आवंटित कर सकते हैं. आप जितना अधिक इक्विटी के लिए आवंटित करते हैं, उतनी ही तेजी से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे इसलिए आप जल्दी रिटायरमेंट ले सकते हैं.
- रिटायरमेंट की योजना बनाते समय आप मुद्रास्फीति का ध्यान जरूर रखें. महंगाई भारत में लंबे समय तक रहने वाली है. आने वाले वर्षों में महंगाई कितनी बढ़ सकती है और उसे देखते हुए आपको कितने पैसों की जरूरत एक महीने में पड़ेगी इसका पूरा हिसाब किताब लगा लें.
- एक सफल रिटायरमेंट प्लान के लिए जरूरी है कि आप स्वास्थ्य बीमा जरूर कराएं. अगर आपने एक अच्छा स्वास्थय बीमा नहीं कराया है तो मेडिकल इमरजेंसी के दौर में आपकी रिटारमेंट बचत में भारी सेंध लग सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement