अगर इस बैंक में है खाता तो हो जाएं अलर्ट, ATM से पैसे निकालने के नियम में हुआ है यह बदलाव
1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालने के लिए ग्राहकों को अब ओटीपी की जरूरत होगी.
आप अगर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो जानें कि 1 दिसंबर से पीएनबी एटीएम के जरिए पैसे निकालने के नियमों में बदलाव हुआ है. एटीएम से पैसों को निकासी को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए पीएनबी ने यह बदलाव किया है.
1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपए से ज्यादा का निकालने के लिए ग्राहकों को अब ओटीपी की जरूरत होगी. यह ओटीपी ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
नाइट आवर्स में ओटीपी आधारित कैश निकासी का यह सिस्टम पीएनबी 2.0 एटीएम में ही लागू होगा. यानी ओटीपी बेस्ड कैश निकासी सिस्टम पीएनबी डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी.
Save the dates! PNB 2.0 is launching OTP based cash withdrawals from 1st December 2020. Making withdrawals easy, banking easier. pic.twitter.com/EsuXJvSTM3
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 26, 2020
बता दें पीएनबी में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है. यह विलय 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है. इनको मिलकर जो नई संस्था बनी है उसे पीएनबी 2.0 नाम दिया गया है.
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी 2020 से एसबीआई एटीएम में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10 हजार रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी बेस्ड कैश निकासी को लागू किया था. बाद में सितंबर में एसबीआई ने ओटीपी आधारित एटीएम विद्ड्रोलसिस्टम को 24×7 लागू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: सोना खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा और रुकिए-कीमतों में तेज गिरावट शुरू, 45 हजार तक आ सकते हैं दाम