EPFO Portal: अगर हाल ही में आपने नौकरी बदली है तो ये खबर खास आपके लिए ही है. इसे पूरा नीचे तक पढ़ने में ही आपको फायदा होगा. नई नौकरी में यदि आप आए हैं तो आपको याद ही होगा कि पिछली बार भी नौकरी बदलने पर आपने प्रॉविडेंट फंड (PF) को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर किया था.
हम आपको बता दें कि अब आप खुद भी बतौर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य, पीएफ को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. नौकरी बदलने पर आपको अपने पुराने ईपीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करना होता है ताकि आप पीएफ के कुल अमाउंट पर ज्यादा ब्याज पा सकें.
ये हैं घर बैठे ऑनलाइन पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें.
- EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और एक सदस्य एक ईपीएफ खातें का चुनाव करें.
- यहां फिर से अपना UAN नंबर डालें या अपनी पुरानी ईपीएफ मेंबर आईडी डालें. इससे आपको खाते की सारी जानकारी मिल जाएंगी.
- यहां ट्रांसफर सत्यापित करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को चुनें.
- अब पुराना खाता चुनें और OTP जेनरेट करें.
- ओटीपी डालने के साथ पैसा पैसा ट्रांसफर का ऑप्शन शुरू हो जाएगा.
- आप स्टेटस को ट्रैक क्लेम स्टेटस मेन्यु में ऑनलाइन देख पाएंगे.
दस्तावेज नई कंपनी जमा कराएं
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को PDF फाइल में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड की कॉपी जमा कर दें. इसके बाद कंपनी उसको मंजूरी देगी. मंजूरी मिलने के बाद PF को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock Tips: एक साल में 240% से अधिक उछला यह मल्टीबैगर स्टॉक, आज पहुंचा ऑल टाइम हाई
Multibagger: संवत 2078 की बाजार में कमाई के साथ शुरुआत, ये रहे अच्छी कमाई वाले 5 शेयर