कुकिंग के शौकीन हैं तो इस तरह कर सकते हैं कमाई
अगर आप भी कुकिंग से कमाई करने के लिए शौकीन हैं तो आपके लिए है ये खबर.
नई दिल्लीः अगर आप भी घर में खाना बनाने के शौकीन हैं तो घर बैठे आप कमाई कर सकते हैं. जी हां, हाल ही में एक होमफूडी ऐप लॉन्च की गई है जो गूगल के प्ले स्टोर में मौजूद है. इस ऐप में रजिस्टर करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. ये ऐप होम शेफ्स को प्रमोट करने के लिए है.
आपको अपने मोबाइल में ये ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी निजी डिटेल्स भरनी होंगी. होमशेफ की टीम आपके घर आकर विजिट करेगी और देखेगी कि आपके खाने बनाने में स्वच्छता, गुणवत्ता और स्वाद कैसा है. इसके बाद ही आपके रजिस्ट्रेशन को आगे प्रोसेस करेगी. इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मान्यता जरूरी होती है. इसके बाद शेफ और होमफूडी के बीच एक एग्रीमेंट साइन होगा. इसके बाद रजिस्टर करने वाले शेफ अपनी कमाई का एक हिस्सा होमफूड कंपनी को देंगे.
अच्छी बात ये है कि खाने में क्या बनाना है, इसका निर्णय शेफ खुद लेंगे. खाने का रेट भी होम शेफ खुद ही तय करेंगे. खाने की बुकिंग एक सप्ताह पहले तक करने का विकल्प मौजूद होगा. खाने का पेमेंट कैश और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा. साल के अंत तक 500 शेफ जुड़ने का दावा है. फिलहाल 130 तक शेफ जुड़ चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए आप होमफूडी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.