(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो पहले जान लें ये काम की बातें, फायदे में रहेंगे
आज के समय में म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी रखना जरूरी हो चला है क्योंकि ये निवेश का बेहद अच्छा माध्यम साबित हो रहा है.
नई दिल्ली: क्या आप म्यूचुअल फंड के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके लिए है. मौजूदा समय में निवेश के जरिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है. पिछले काफी समय से म्यूचुअल फंड ने लगभग 12 से 15 फीसदी सालाना ब्याज दिया है. मार्केट में कई तरह के म्यूचुअल फंड के ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप अपने बजट के मुताबिक निवेश कर सकते हैं. यहां आप म्यूचुअल फंड से जुड़ी कुछ अहम बातें जान सकते हैं.
जानें म्यूचुअल फंड क्या होता है
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है कि ये होता क्या है. ये एक अंग्रेजी के शब्द से बना है जो दो भागों में बंटा है. म्यूचुअल और फंड. म्यूचुअल का मतलब होता है आपस में और फंड मतलब है पैसा. यही नहीं कई लोगों के पैसों को इकट्ठा करके निवेश करना भी म्यूचुअल फंड की श्रेणी में आता है.
निवेश में विविधता
निवेश करने से पहले इंवेस्टर्स को कई जगह म्यूचुअल फंड के बारे में जानना चाहिए. एक ही जगह सारा पैसा निवेश करने में पैसे के डूबने का रिस्क होता है. म्यूचुअल फंड में पैसा इनवेस्ट करने से पहले कुछ इनवेस्टर्स से सलाह ले लेनी चाहिए जिससे कई अच्छी स्कीम्स के बारे में जानकारी हो जाती है और रिस्क भी कम हो जाता है.
सही समय पर सही इनवेस्टमेंट
म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट्स के अनुसार म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने के लिए सही समय और सही प्लान का इंतजार करना चाहिए. म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने में थोड़ा चार्ज भी देना होता है क्योंकि आपका निवेश मैनेज करने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) चार्ज लेते हैं. यह चार्ज कुल निवेश का अधिकतम 2.5 फीसदी तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
अभी- अभी कमाना शुरु किया है? ऐसे करें सेविंग जिससे दोगुना हो फायदा
जानिए- रिटायरमेंट के बाद यहां निवेश करके कमा सकते है काफी पैसा