एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिटायरमेंट के लिए कर रहे हैं सेविंग तो इन बातों का रखें खास ख्याल
नौकरीपेशा लोग हमेशा अपनी पेंशन और रिटायरमेंट के समय की चिंता करते हैं. आप भी अपनी पेंशन से जुडी इन बातों का खास ख्याल रखें.
नई दिल्लीः नौकरी करते समय शुरूआत में लोग लोग अपनी रिटायरमेंट या पेंशन के लिए चिंतित नहीं होते लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है उनकी चिंता बढ़ती जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं नौकरी के दौरान आपने जैसी शानदार जिंदगी जी है वैसी ही आप रिटायरमेंट के बाद भी जी सकते हैं. चलिए जानें इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.
- रिटायरमेंट के लिए सेविंग बहुत जरूरी है और ये सेविंग आपको नौकरी के कुछ समय बाद ही शुरू कर देनी चाहिए. कुछ लोग लंबे समय तक रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचते, लेकिन आप ये गलती ना करें.
- हमेशा जोखिम भरे निवेश से दूर रहें. बहुत से लोग लालच में आकर या हाई रिर्टन के चक्कर में गलत निवेश कर जाते हैं. आप ऐसा ना करें. आप रिटायरमेंट के लिए निवेश ऐसी जगह करें जो बिल्कुल सुरक्षित हो और समय पर आपको आपकी पेंशन देने में मदद करें.
- रिटायरमेंट के साथ ही इमरजेंसी फंड भी हमेशा निवेश करें. कई बार जरूरत पड़ने पर आपको अपना रिटायरमेंट निवेश ही खर्च करना पड़ता है. ऐसे में आप मुश्किल हालातों का सामना कर सकते हैं. रिटायरमेंट फंड के साथ ही इमरजेंसी फंड के लिए भी निवेश करें. इससे आप भविष्य में आने वाली मुसीबतों से आसानी से बच सकते हैं और अपनी रिटायरमेंट को खुशी-खुशी जी सकते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement