नई दिल्लीः नौकरी करते समय शुरूआत में लोग लोग अपनी रिटायरमेंट या पेंशन के लिए चिंतित नहीं होते लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है उनकी चिंता बढ़ती जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं नौकरी के दौरान आपने जैसी शानदार जिंदगी जी है वैसी ही आप रिटायरमेंट के बाद भी जी सकते हैं. चलिए जानें इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.




  1. रिटायरमेंट के लिए सेविंग बहुत जरूरी है और ये सेविंग आपको नौकरी के कुछ समय बाद ही शुरू कर देनी चाहिए. कुछ लोग लंबे समय तक रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचते, लेकिन आप ये गलती ना करें.

  2. हमेशा जोखिम भरे निवेश से दूर रहें. बहुत से लोग लालच में आकर या हाई रिर्टन के चक्कर में गलत निवेश कर जाते हैं. आप ऐसा ना करें. आप रिटायरमेंट के लिए निवेश ऐसी जगह करें जो बिल्कुल सुरक्षित हो और समय पर आपको आपकी पेंशन देने में मदद करें.

  3. रिटायरमेंट के साथ ही इमरजेंसी फंड भी हमेशा निवेश करें. कई बार जरूरत पड़ने पर आपको अपना रिटायरमेंट निवेश ही खर्च करना पड़ता है. ऐसे में आप मुश्किल हालातों का सामना कर सकते हैं. रिटायरमेंट फंड के साथ ही इमरजेंसी फंड के लिए भी निवेश करें. इससे आप भविष्य में आने वाली मुसीबतों से आसानी से बच सकते हैं और अपनी रिटायरमेंट को खुशी-खुशी जी सकते हैं.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.