Joint Home Loan:  आप जब किसी दूसरे के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं तो उसे जॉइंट होम लोन कहा जाता है. अक्सर लोग अपने जीवनसाथी या भाई-बहन के साथ मिलकर जॉइंट  होम लोन लेते हैं. अगर कोई व्यक्ति अपने आप में लोन की पूरी रकम का रिपेमेंट करने में सक्षम नहीं है तो वह जॉइंट होम लोन ले सकता है.


जॉइंट  होम लोन के फायदे



  • अगर आपके साथी का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपकी संयुक्त आय ईएमआई कवर करने के लिए काफी है तो आपको अधिक होम लोन मिल भी सकता है.

  • जॉइंट  होम लोन के मामले में दोनों लोग सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट का दावा कर सकते हैं. इसके लिए शर्त है कि दोनों का को-ऑनर होना जरूरी है.

  • दोनों ब्याज पर 2 लाख रुपये और मूलधन पर 5 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं.


जॉइंट  होम लोन के नुकसान



  • अगर आपका को-एप्लीकेंट ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाता है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा.

  • जॉइंट  एप्लीकेंट को लोन आसानी से मिल सकता है लेकिन यह लोन मिलने की गारंटी नहीं है. इसकी वजह यह है कि होम लोन बैंकों के लिए काफी जोखिमभरा होता है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • आपके को-एप्लीकेंट का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए नहीं तो आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है.

  • प्राइमरी और को-एप्लीकेंट दोनों के भुगतान करने की क्षमता अच्छी होने पर ही कर्जदाता जॉइंट  होम लोन को मंजूरी देते हैं.

  • कई बार कर्जदाता आपके आवेदन को सीधे अस्वीकार नहीं करता बल्कि आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दे देता है. आपका और को-एप्लीकेंट का कर्ज और आय का अनुपात 50 से 60 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए.


महिला को-एप्लीकेंट



  • महिला होम लोन बायर के लिए बहुत से कर्जदाता होम लोन की ब्याज दर कम रखते हैं.

  • यह दर, सामान्य होम लोन रेट से लगभग 05 फीसदी (5 बेसिस प्वॉइंट्स) कम होती है.

  • अगर होम लोन में महिला को-एप्लीकेंट है तो कम ब्याज दर का फायदा तभी मिलेगा जब महिला जॉइंट होम लोन में पहली आवेदनकर्ता हो. या महिला को प्रॉपर्टी का खुद या संयुक्त तौर पर मालिक होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 


SIP Investment Tips: जब नीचे जा रहा हो बाजार तो न करें ये गलती, इन बातों का भी रखें ध्यान


Multibagger Stock Tips: इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कर दिया खुश, 139% से अधिक रिटर्न दिया