अगर आप नहीं कर पाते हैं बचत, तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा फायदा
अगर आपकी हाल ही में जॉब लगी है तो आपको अभी से ही सेविंग शुरू कर देनी चाहिए. ताकि इमरजेंसी के समय में आपको किसी से उधार मांगने या लोन लेने की आवश्यकता न पड़े.
बहुत से लोग तमाम कोशिशों के बावजूद भी पैसे नहीं जोड़ पाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कम सैलेरी होने पर भी पैसे जोड़ लेते हैं. अगर आप प्राइवेट जॉब में हैं तो आपको पैसा जरूर जोड़ना चाहिए. अगर आपकी हाल ही में जॉब लगी है तो आपको अभी से ही सेविंग शुरू कर देनी चाहिए ताकि इमरजेंसी के समय आपको किसी से उधार मांगने या लोन लेने की आवश्यकता न पड़े. अगर आप वित्तीय लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो सही प्लानिंग बेहद आवश्यक है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप वित्तीय लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
खर्चों का आकलन करें अगर आप सेविंग करना चाहते हैं तो एक डायरी बना लें और अपने खर्चों को उस पर लिख लें. आप रोजाना कितना खर्च करते हैं और आपको किसे कितना पैसा देना है वह सब लिख लें. साथ ही एक दिन में कितना खर्च हुआ, रोजाना इस बात को भी डायरी में नोट करें. ऐसा करने से आप फिजूलखर्ची करने से बच जाएंगे. ये आपको सेविंग करने में भी मदद करेगा.
क्रेडिट कार्ड खर्च पर कंट्रोल करना क्रेडिट कार्ड कई चीजों में काम में आता है. हमेशा क्रेडिट कार्ड से खर्च करते समय ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जो पैसा आप खर्च कर रहे हैं उसे आपको चुकाना है. अगर आप ये बात ध्यान में रखेंगे तो आप कभी भी फिजूलखर्ची नहीं करेंगे. क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुका दें ऐसा नहीं करने पर आपका क्रेडिट स्कोर घटेगा और आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है. साथ ही समय पर बिल नहीं चुकाने पर आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है.
इमरजेंसी फंड हमेशा इमरजेंसी फंड बनाएं, क्योंकि पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. अगर आपने इमरजेंसी फंड जोड़ा हुआ है तो आपको किसी से मदद नहीं मांगनी पड़ेगी. वित्तीय सलाहकार भी हमेशा इमरजेंसी फंड बनाए रखने की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ें:
री-स्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत 8.40 करोड़ के बैंक लोन की होगी रीकास्टिंग, RBI ने दिए खास निर्देश
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ये लोग नहीं बन सकते लाभार्थी, देखें डिटेल्स