Wingify Founder: नौकरी मांगने के लिए हम सभी अच्छी से अच्छी सीवी तैयार करते हैं. अपने अनुभवों को अच्छे तरीके से प्रदर्शित करते हैं. साथ ही एक बढ़िया सा कवर लेटर तैयार करते हैं. इसके बाद इंटरव्यू में अपने ज्ञान, अनुभव और मैनेजमेंट की क्षमता का प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं ताकि कंपनी को प्रभावित किया जा सके. मगर, अब मार्केट में नौकरी हासिल करने के लिए ऐसे-ऐसे कारनामे किए जाने लगे हैं, जो तुरंत वायरल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है एक स्टार्टअप के साथ, जहां नौकरी मांगने वाले ने कंपनी को पैसों का ऑफर तक दे दिया. स्टार्टअप फाउंडर ने यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिस पर लोगों की बड़ी रोचक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 




विंगीफाई के फाउंडर पारस चोपड़ा के साथ हुई यह घटना 


यह घटना पारस चोपड़ा (Paras Chopra) के साथ हुई, जो कि सॉफ्टवेयर कंपनी विंगीफाई (Wingify) के फाउंडर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑफर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि वह अगर आपको किसी को प्रभावित करना है तो यह भी एक तरीका है. इस मैसेज पर मेरा ध्यान भी आकर्षित हुआ. हालांकि, हमने यह पैसा नहीं लिया. पारस चोपड़ा को आए संदेश में लिखा था कि अगर आपने मुझे नौकरी दी तो मैं आपको 500 डॉलर दूंगा. अगर मैं एक हफ्ते में अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया तो आप मुझे नौकरी से निकाल सकते हैं. साथ ही यह पैसा भी आप ही रख लेना. 


पैसा सिर्फ इसलिए ऑफर किया ताकि गंभीरता को समझें


मैसेज में लिखा हुआ था कि मैं विंगीफाई में काम करना चाहता हूं. मैं पैसा सिर्फ इसलिए ऑफर कर रहा हूं ताकि आप मेरी गंभीरता को समझें. मैं आपका समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं और आपके द्वारा नकारे जाने का इंतजार कर रहा हूं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि इस ऑफर से पता चल सकता है कि जॉब मार्केट कितने बुरे हालत में है. नौकरी की तलाश में जुटा एक आदमी कंपनी को पैसे ऑफर कर रहा है. 


एंटीमेटल के सीईओ को पिज्जा के साथ भेजा था रेज्यूमे


कुछ ऐसी ही घटना एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट के साथ भी हुई थी. उन्हें किसी ने इंटर्नशिप की चाहत के लिए रेज्यूमे के साथ एक लेटर और पिज्जा भेजा था. उसने कहा था कि यह इंटर्नशिप के लिए मेरी तरफ से आपकी टीम को रिश्वत है. पारस चोपड़ा ने विंगीफाई को 2009 में शुरू किया था. वह फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें 


Harsh Goenka: हर्षद मेहता युग की वापसी, स्टॉक कीमतों से हो रहा खिलवाड़, हर्ष गोयनका ने खड़े किए गंभीर सवाल