Multibagger Stock: साल 2021 में अच्छी खासी संख्या में शेयर्स ने मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में एंट्री की है. इसकी वजह है एनएसई निफ्टी (NSE Nifty), बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex), बीएसई स्मॉल-कैप और बीएसई मिड-कैप इंडेक्स का लाइफटाइम हाई बिजनेस. राज मेडिसेफ इंडिया (Raaj Medisafe India) के शेयर उन फार्मा शेयर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले छह महीने में 11.95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर से बढ़कर 36.95 रुपये हो गया है. जिससे इसके शेयरधारकों को 200% से अधिक का रिटर्न मिला है.


राज मेडिसेफ इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले हफ्ते प्रॉफिट-बुकिंग ट्रिगर के बाद बिकवाली के दबाव में था.

  • यह स्मॉल-कैप फार्मा स्टॉक पिछले एक महीने के कारोबारी सत्र में 41.85 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले सप्ताह 7.5% गिर गया.

  • पिछले हफ्ते 7.5% की गिरावट के बाद भी, इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को 30% का शानदार रिटर्न दिया.

  •  पिछले एक महीने में, यह फार्मा स्टॉक 28.45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर मार्क से बढ़कर 36.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

  • ईयर टू डेट (YTD) के लिहाज से, स्टॉक में लगभग 270% की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक वर्ष में इस स्टॉक में लगभग 200% की वृद्धि हुई है.

  • फरवरी 2021 तक, यह फार्मा स्टॉक 10 रुपये प्रति शेयर से कम का एक पैनी स्टॉक (Penny Stock ) था. हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इसने आसमान छूना शुरू कर दिया.


ऐसे हुआ निवेशकों को फायदा



  • राज मेडिसेफ इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.30 लाख रुपये हो गया होता.

  • अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 31 दिसंबर 2020 के क्लोज प्राइस पर निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 3.70 लाख रुपये हो जाता.

  • अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया होता उसका 1 लाख रुपये आज 3.09 लाख रुपये हो गया होता क्योंकि इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 209% रिटर्न दिया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें


काम की बात: अगर इन बैंकों के चेक अभी तक नहीं बदलवाए तो हो सकती है परेशानी, जानें Exchange का तरीका


Cryptocurrency Prices 19 September 2021: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उठापटक का दौर जारी, जानें आज के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस