Multibagger Stock 2021: वर्ष 2021 में बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखे गए हैं. हालांकि, एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की इस लिस्ट में सिर्फ लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक ही शामिल नहीं हैं. भारत में मल्टीबैगर स्टॉक 2021 की इस सूची में एसएमई स्टॉक भी शामिल हैं.


इसका ज्वलंत उदाहरण स्टील स्ट्रिप्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर हैं. यह मेटल स्टॉक पिछले तीन महीनों में लगभग 632 प्रतिशत बढ़ गया है. यह ₹4.42 प्रति स्टॉक (11 मई 2021 को बीएसई में बंद कीमत) से बढ़कर ₹32.35 प्रति स्टॉक मंगलवार (सुबह 9:45 बजे) का हो गया है.


स्टील स्ट्रिप्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर प्राइस हिस्ट्री को अगर हम देखें तो अगर किसी निवेशक ने 5 दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो वह बढ़कर अब 1.21 लाख रुपये हो गया होता.


इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मेटल स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 2.62 लाख रुपये हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और उसे आज 7.32 लाख रुपये मिलते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Personal Loan: पांच साल के लिए चाहिए 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन, जानें कहां मिलेगा सबसे सस्ता


Multibagger Stocks: पिछले महीने इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, देखें इनकी लिस्ट