(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Multibagger Stock Tips: अपने जनवरी में इस स्टॉक में लगाया होता पैसा तो आपकी रकम आज हो जाती दोगुनी
साल की शुरूआत में जहां इस शेयर का प्राइस 450 रुपये था वहीं अब यह बढ़ कर 930 रुपये हो गया है.
Multibagger Stock Tips: शराब निर्माता रेडिको खेतान के शेयर्स ने 2021 के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक में बदलकर बेहतर प्रदर्शन किया है. रेडिको के शेयरों ने इस साल (वर्ष-दर-वर्ष YTD तक) 100% से अधिक की वृद्धि की है, जिससे वर्ष की शुरुआत से निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है.
वर्ष की शुरुआत में 450 रुपये के स्तर से , स्टॉक वर्तमान में 930 रूपये से अधिक का कारोबार कर रही है, जिससे मल्टीबैगर रिटर्न रहा है. रेडिको खेतान (पहले रामपुर डिस्टिलरी कंपनी) भारत में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.
कंपनी भारत में निर्मित भारतीय शराब (IMIL) और भारत में थोक शराब की आपूर्तिकर्ता भी है. रेडिको की वोदका में 60% बाजार हिस्सेदारी, सुपर प्रीमियम ब्रांडी में 60% बाजार हिस्सेदारी, रम में 30% बाजार हिस्सेदारी और व्हिस्की में 6% बाजार हिस्सेदारी है.
बीएसई पर गुरुवार के सत्र में स्टॉक लगभग 5% अधिक 930 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के Q1FY22 परिणामों के मुताबिक 2021 को समाप्त पहली तिमाही के लिए रेडिको खेतान का Q1 समेकित शुद्ध लाभ 35% से बढ़कर 60.87 करोड़ रुपये हो गया, जिससे वॉल्यूम में वृद्धि और महामारी के निचले आधार की इसी तिमाही में मदद मिली. तिमाही के दौरान कुल भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री की मात्रा 58.8% बढ़कर 5.61 मिलियन हो गई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: 6 स्टॉक जो 2021 में बने Multibagger, निवेशकों को कर दिया मालामाल