नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में आपको कई बार पैसों की सख्त जरूरत पर सकती है. ऐसे में आप अगर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप SBI से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं.
लॉकडाउन में आप SBI से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन बेहद आसान तरीके से घर बैठे पा सकते हैं. बस आपको ऑनलाउन कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी.
SBI ने जानकारी दी है कि आप प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए चार स्टेप में अप्लाई कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आप अपनी योग्यता को sms के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. आप सबसे पहले रजिस्टर नंबर से PAPL फिर अकॉउंट नंबर के लास्ट चार डिजिट लिखकर 567676 पर SMS करें.
बैंक ने यह भी बताया है कि इस लोन के लिए किसी फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं वह चार आसान स्टेप जिसके जरिए आप प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले YONO ऐप में लॉगइन करें. इसके बाद Avail now पर क्लिक करें. लोन के अमाउंट को सलेक्ट करें. अंत में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें. इसके बाद आपके अकॉउंट में पैसे क्रेडिट कर दिया जाएगा.