Aadhaar Card बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड के बिना बैंक अकाउंट से जुड़े कई काम रूक जाते हैं. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. आपको कोई परेशानी न हो इसलिए हम आपको घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट करने की जानकारी दे रहे है. UIDAI की तरफ से यह जानकारी दी गई है. आप घर बैठे दूसरा आधार मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं बाहर चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. आपको केवल 50 रुपए खर्च करने होंगे. रीप्रिंटेड आधार लेटर स्पीड पोस्ट के जरिए 15 दिनों के भीतर आधार कार्डधारक के रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर हो जाएगा.


तो चलिए जानते हैं क्या है आधार ​रीप्रिंट का प्रॉसेस
सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद 'माई आधार सेक्शन' में जाकर 'ऑर्डर आधार रीप्रिंट' पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही एक नया टैब खुलेगा. जहां आपको Aadhaar नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर है तो सेंड OTP ऑप्शन पर टिक करें. इसके बाद आपको फोन नंबर पर OTP भेजा जाएगा.


यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा. आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे दिए गए बॉक्स में भरें और टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ने के बाद टिक कर एग्री कर दें. इसके बाद आधार रीप्रिंट का एक प्रिव्यू शो होगा. लेकिन नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है.


ऐसे करें पेमेंट
प्रिव्यू में डिटेल्स ध्यान से चेक करें और इसके बाद ‘मेक पेमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करे दें. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग के जरिए अपनी पेमेंट कर सकते हैं. आपके पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी जानकारी डिस्प्ले होंगी. इसमें एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन भी मौजूद है. आपको SRN नंबर नोट करना होगा. दर्ज किए गए नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा.


ये भी पढ़ें:


SBI में है अकाउंट और चेक करना है बैलेंस तो ये तरीके जान लें आप


सोने के दामों ने लगाई हाफ़ सेंचुरी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के दाम पचास हज़ार की बाउंड्री पार