कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में
कई सेविंग खाते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आजकल आयकर विभाग को आपके हर खाते की जानकारी रहती है तो आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि कोई खाता आयकर विभाग की नजरों से बच सकता है.
![कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में If you have more then 2 saving accounts, these things you should remember कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03154720/2000-50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कई बार लोगों के पास कई बैंक खाते हो जाते हैं और वो ऐसा सोचते हैं कि इसमें रकम रखकर वो आयकर विभाग की नजरों से बच सकते हैं. हालांकि अब ऐसा होना संभव नहीं है. अब बैंक खाते पैन नंबर से जुड़े होते हैं और इसके तहत बैंक खातों में जमा रकम का इनकम टैक्स विभाग को आसानी से पता लग सकता है. यहां आपको जानकारी मिलेगी कि अगर आपके कई बैंक खाते हैं तो आपको क्या करना चाहिए.
दो या तीन से ज्यादा खाते न रखें अगर किसी खाते में बहुत समय तक एक्टिविटी नहीं होती है तो उसे इनेक्टिव माना जाता है और इसमें किसी निश्चित अवधि में ही इंटरेस्ट क्रेडिट होता है तो इसे डॉरमेट अकाउंट की तरह माना जा सकता है. अगर आप अकाउंट से पैसे हासिल करना चाहते हैं तो आपको खाते को फिर से एक्टिव कराना होगा.
10 सालों में रेलवे की सबसे कम कमाई, कैग की रिपोर्ट में सामने आई बात
सभी खातों में पैसा रखते हैं तो उनकी नेटबैंकिंग सुविधा भी लें अगर आपके पास 2 या अधिक खाते हैं और आपको उनकी जरूरत भी पड़ती है तो आपको उनकी नेटबैंकिंग सुविधा का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आप आसानी से इन खातों का इस्तेमाल कर पाएंगे और आपके खाते एक्टिव रहेंगे.
क्या आप बैंक गारंटी से जुड़ी इन बातों को जानते हैं? नहीं समझते तो यहां जानें आसान भाषा में
इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय सभी खातों की जानकारी दें अगर एक से अधिक खाते हैं तो आयकर रिटर्न भरते समय सभी खातों की जानकारी अवश्य दें. ऐसा करने से आपको इनकम टैक्स का नोटिस आने का खतरा नहीं रहेगा. चूंकि अगर आप अपने खातों की जानकारी छुपाते हैं तो ये माना जाता है कि आप आईटी डिपार्टमेंट से अपनी इनकम छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं आपके पास? इन बातों से बचें वर्ना होगा भारी नुकसान
सभी खातों का बैलेंस, स्टेटमेंट साल भर में कम से एक बार अवश्य चेक करें जितना भी बिजी हैं, साल भर में कम से कम एक बार अपने खातों का बैलेंस और स्टेटमेंट जरूर चेक करें. इससे आपको पता रहेगा कि किन-किन मदों में आपके खाते से खर्च हो रहा है. किसी तरह की गफलत होने की भी आशंका नहीं रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)