एक्सप्लोरर
Advertisement
होम लोन लिया हुआ है तो इस तरह से खत्म कर सकते हैं जल्दी
अगर आपने भी सालों तक का होम लोन लिया हुआ है तो जानें, कैसे इसे जल्दी खत्म कर सकते हैं.
नई दिल्लीः बहुत से लोग 30 साल की उम्र के बाद घर में इंवेस्ट करते हैं. ऐसे में उन्हें होम लोन भी उनकी आयु के मुताबिक, अधिकत्तम 30 साल का मिलता है. यानि जब आप 60 साल के होंगे तब तक आपको लोन चुकाना होगा. अगर आप भी होम लोन जल्दी चुकाना चाहते हैं तो जानें क्या करें.
- फ्लैक्सिबल रखें- सबसे पहले तो होम लोन लेते समय आप ध्यान रखें कि आपका लोन फ्लैक्सिबल हो. जिसके तहत आप समय से पहले भी लोन चुकता कर सकें और रेट ऑफ इंटरेस्ट कम करवा सकें.
- प्रीपेमेंट - होम लोन जल्दी चुकाने का सबसे आसान उपाय है प्रीपेमेंट करना. यदि आप हर 2 से 3 माह में 2 से 4 लाख का लोन चुकता करते हैं तो आपकी ईएमआई भी घट जाएगी और आपको ब्याप भी कम देना होगा.
- ईएमआई बढ़ाएं- जब आपको ये लगने लगे कि आपका होम लोन सिर्फ कुछ ही सालों का रह गया है तो आप अपने वेतन के मुताबिक, ईएमआई भी बढ़ा सकते हैं. हर माह ईएमआई बढ़ाने से आप जल्दी लोन चुका पाएंगे. ईमआई बढ़ाकर आप लोन के साल भी कम करवा सकते हैं. इससे भी आपको ब्याज कम देना होगा.
- अतिरिक्त रकम - जिस एकाउंट से आपने लोन लिया है उसमें ईएमआई के अलावा अतिरिक्त रकम रखने से भी आपकी ब्याज दर कम हो जाएगी. आपके एकाउंट में रखी हुई रकम को बैंक बतौर एफडी या कर्ज का अमांउट चुकाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इससे आपको ब्याज कम देना होता है.
- कम ब्याज दर वाले बैंक - होम लोन कम करने का सबसे बेहतर उपाय आप अपने होम लोन को उस बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं जहां ब्याज दर सबसे कम हो. ये सहकारी बैंक कहलाते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
शिक्षा
Advertisement
अंशु पांडेयCounseling Psychologist
Opinion