एक्सप्लोरर
Advertisement
2020 में इन चीजों में करेंगे निवेश तो हो जाएंगे मालामाल
अगर आप भी निवेश करने की फिराक में हैं तो जनवरी माह से ही शुरूआत कर दें. जानें, कहां करें निवेश.
नई दिल्लीः हर कोई अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो इस साल निवेश करना चाहते हैं तो जनवरी माह से बेहतर क्या हो सकता है. नए साल से ही इंवेस्टमेंट करने की योजना बनाकर इंवेस्ट करें. आप जितना जल्दी इंवेस्ट करेंगे आपको रिटर्न भी उतनी ही जल्दी मिलने लगेगा. चलिए जानते हैं आपको कहा इंवेस्ट करना सबसे फायदेमंद हो सकता है.
- डेट फंड - टैक्सेबल इनकम बचाने के लिए डेट फंड में इंवेस्ट किया जाता है. ये फंड एक दिन से लेकर 10 साल तक किया जा सकता है. डेट फंड को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है. इसकी खास बात ये है कि आप इसे जरूरत के मुताबिक, कभी भी निकाल सकते हैं.
- ओवरनाइट फंड- यदि आपको सिर्फ 15 दिनों के लिए निवेश करना है तो आप ओवरनाइट फंड में निवेश कर सकते हैं. ओवरनाइट फंड को 1 साल तक निवेश किया जा सकता है. इसकी खास बात ये है कि ये लिक्विड फंड होता है. बहुत कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये फंड निवेश के लिए अच्छा है.
- इक्विटी म्यूचुअल फंड - इसे लंबे समय तक निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि महंगाई से निपटने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड अच्छाविकल्प हो सकता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश आपको अपनी उम्र से हमेशा 100 गुना ज्यादा करना चाहिए. इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में कहा जाता है कि जैसे-जैसे इसमें इंवेस्टमेंट का समय बीतता है इसका रिस्क कम होता जाता है.
- गोल्ड- गोल्ड निवेश करने का एक बेहतर, सबसे सुरक्षित पारंपरिक तरीका है. यदि आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में निवेश करके बैंक में इसकी एफडी करवा सकते हैं. गोल्ड पर आपको 2.5 फीसदी तक अधिकतम ब्याज मिल सकता है.
- जमीन- गोल्ड की तरह जमीन पर निवेश करना भी पारंपरिक और सुरक्षित तरीका है. बेशक कुछ सालों तक प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट हो लेकिन आखिर में प्रॉपर्टी लेना फायदेमंद ही होता है. इसकी कीमत आने वाले सालों में कई गुणा बढ़ जाती है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion