Life Insurance: इसमें कोई शक नहीं की लाइफ इंश्योरेंस एक जरूरी चीज है जिसे सबको कराना चाहिए. एक व्यक्ति अलग-अलग बीमा कंपनियों से एक से ज्यादा लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है. लेकिन यहां सवाल उठता है कि क्या व्यक्ति को अपने जीवन में सिर्फ एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं क्यों सिर्फ एक लाइफ इंश्योरेंस लेना सही नहीं है.


क्यों खरीदें एक से ज्यादा पॉलिसी



  • अगर आपके पास एक से ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस है तो आप बीमा दावा खारिज होने की चिंता कुछ कम हो जाती है.

  • एक कंपनी किसी वजह से दावा खारिज भी कर दे तो दूसरी कंपनी से दावे की रकम मिल जाती है.

  • होम लोन सहित लिए गए अन्य लोन को ध्यान में रखकर भी अतिरिक्त बीमा पॉलिसी खरीदी जा सकती है.

  • जीवन में व्यक्ति की आय बढ़ती है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ती है. बढ़ती जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए एक से अधिक बीमा पॉलिसी खरीदनी चाहिए.


जब नई पॉलिसी खरीदें तो रखें इन बातों का ध्यान



  • नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर मौजूदा सभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों की जानकारी बीमा कंपनी को देना होती है.

  • अपनी आय से जुड़े दस्तावेज भी कंपनी को देने होंगे. इससे यह पता चलेगा कि आप अतिरिक्त पॉलिसी क्यों खरीद रहे हैं.


इस स्थिति में खारिज हो सकता है आवेदन



  • आपके नई बीमा पॉलिसी को खरीदन का आवेदन खारिज भी हो सकता है.

  • बीमा कंपनी ऐसा तब करती है जब व्यक्ति की जिंदगी की वैल्यू की रकम से उसके सभी बीमा का मूल्य ज्यादा आता है.

  • व्यक्ति की जिंदगी की वैल्यू के लिए उसकी सालाना इनकम की 20 गुना रकम को आधार माना जाता है.


पॉलिसी प्रबंधन



  • अपनी सभी पॉलिसी को एक्टिव रखें. प्रीमियम नियमित रूप से समय पर चुकाएं.

  • आपको नॉमिनेशन को भी अपडेट रखना होगा. जरूरी होने पर आपको उसमें बदलाव करना होगा.

  • एक से ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर आप ई-इंश्योरेंस अकाउंट की मदद ले सकते हैं. इससे आपको अपनी सभी पॉलिसी की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

  • एक से ज्यादा पॉलिसी होने पर हर पॉलिसी की बीमा की रकम और नॉमिनी के बारे में परिवार के सदस्यों को जरूर जानना चाहिए.


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 2021 में इन शेयर्स ने कराई निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई, 5043% तक बढ़े


Investment Trends: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से निवेशक हो रहे हैं दूर, पैसा निकालकर लगा रहे हैं यहां