अगर आपको लगता है आपके पास आई है LIC के नाम पर फर्जी कॉल, जानें क्या करें, क्या न करें
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों को फर्जी कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: फर्जी कॉल कर लोगों के एटीएम और बैंक से जुड़ी डिटेल हासिल कर धोखाधड़ी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों को फर्जी कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है. एलआईसी ने अपने ग्राहकों को बीमा निगम अधिकारी, एजेंट, आईआरडीएआई अधिकारी और ईसीआई के अधिकारियों के नाम पर आने वाली फर्जी कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है.
एलआईसी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को बोनस की जानकारी फोन करके नहीं देती है. इसके अलावा बीमा निगम कभी भी अपने पॉलिसीधारकों को पॉलिसी बंद करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करती है.
क्या एलआईसी ने? अगर आपके पास एलआईसी का नाम लेकर कोई ऐसी कॉल आई है जो आपको लगती है कि फर्जी हो सकती है तो सबसे पहले आप एलआईसी की आधिकारिक बेवसाइट www.licindia.in पर जाकर या एलआई ब्रांच जाकर पॉलिसी की जानकारी की पुष्टि करें.
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को फर्जी कॉल की आशंका पर सलाह देता है कि अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर उस नंबर को लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इसके अलावा ई-मेल के जरिए spuriouscalls@licindia.com पर फर्जी कॉल की जानकारी के साथ ही कॉल की सूचना देनी चाहिए.
फर्जी कॉल आने पर क्या न करें भारतीय जीवन बीमा की ओर से कहा गया है कि अगर कोई अनवेरिफाइड कॉल आ रही है तो उसे ना उठाएं. अगर कॉल आपके पॉलिसी पर फायदा उठाने या पॉलिसी बंद करने को लेकर है, तो वहां अपनी पॉलिसी की जानकारी ना दें पॉलिसी को लेकर अतिरिक्त बोनस या ज्यादा फायदा हो तुरंत फोन काट दें, ज्यादा बात ना करें.
यह भी पढ़ें:
Lockdown: महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, खुलेंगे मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स