Credit Card Rules: क्या आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो जरूर जानें ये नियम
Credit Card यूजर को बैंक हर महीने एक बिल भेजती है. बिल भरने के लिए बैंक आपको 10 से 15 दिन का समय भी देती है. आखिरी तारीख के बाद अगर आप पेमेंट करते है तो आपसे बैंक लेट फीस वसूलती है.
Credit Card Online Shopping : देश में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का चलन जब से शुरू हुआ है, तभी से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. आपको बता दे आजकल कई बैंक फ्री में क्रेडिट कार्ड देने लगे हैं. कुछ लोग कम जानकारी के साथ क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं. इसका यूज भी करते हैं. लेकिन जब बिल आता है तब बैंक क्रेडिट कार्ड पर ऐसे चार्जेस लगाती है, जिसके बारे में आपको पहले नहीं बताया जाता है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आप जरूर पढ़ लें.
समय पर जमा करें बिल
क्रेडिट कार्ड (Bank Credit Card) यूजर को बैंक हर महीने एक बिल भेजती है. बिल भरने के लिए बैंक आपको 10 से 15 दिन का समय भी देती है. आखिरी तारीख के बाद अगर आप पेमेंट करते है तो आपसे बैंक लेट फीस वसूलती है. लगभग सभी बैंको की लेट फीस 500 रुपये होती है. इस शुल्क से बचने के लिए आप समय पर पेमेंट करें.
ये जरूर समझे
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम अमाउंट पे करते हैं तो बाकी अमाउंट पर बैंक आपसे भारी चार्जेस वसूल करती है. मिनिमम पे करने पर आप लेट फीस से बच जाते हैं, लेकिन ड्यू अमाउंट पर आपसे ब्याज लिया जाता है. इसलिए हमेशा पूरा पेमेंट करें.
लिमिट से ज्यादा खर्च
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की लिमिट (1 लाख, 2 लाख) से ज्यादा खर्च करने पर बैंक आपसे चार्जेस वसूलती है. ये चार्जेस भी सभी बैंको में अलग-अलग होते है. आपके कार्ड पर कितनी लिमिट शेष है या नहीं. इसके अलावा आप बैंक की एप्लिकेशन में लिमिट सेट कर सकते है.
लें सकते है ईएमआई
आप क्रेडिट कार्ड से ईएमआई (EMI) पर कोई भी सामान लें सकते है. क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई बनवाने से आप दो तरह का नुकसान करते हैं. आपसे ब्याज के अलावा प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी. दूसरा नुकसान रिवॉर्ड पॉइंट का होता है. ईएमआई बनवाने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलते है.
ये भी पढ़े:
Vistara Airlines: ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट बढ़ाएगी Vistara, ये उठाये कदम
Indian Railways: राजस्थान से पुरी और बिलासपुर के लिए जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट