अगर तुरंत चाहिए लोन तो यह 5 विकल्प आपके आ सकते हैं काम
कोरोना संकट के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां गई हैं. ऐसे में आर्थिक संकट का सामना करने के लिए लोन लेना पड़ सकता है लेकिन आय का नियमित साधन न होने वाल बैंक लोन देने में हिचकिचाते हैं.
![अगर तुरंत चाहिए लोन तो यह 5 विकल्प आपके आ सकते हैं काम If you want a loan immediately, then these 5 options can work for you अगर तुरंत चाहिए लोन तो यह 5 विकल्प आपके आ सकते हैं काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/18211753/money.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जीवन में आपातकालीन परिस्थितियां किसी के भी साथ घट सकती हैं. कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने से कई परिवार आर्थिक संकट में घिर गए.
नौकरी जाना एक गंभीर आर्थिक चुनौती होती है अगर आपके पास कोई आय का साधन नहीं है बैंक आपको लोन देने में हिचकिचा सकते हैं. आज हम आपको पांच ऐसे विकल्प बता रहे हैं जिन्हें आप लोन लेने के लिए आजमा सकमते हैं.
पर्सनल लोन पर्सनल लोन बैंकों की ओर से दिया जाने वाल अगर सबसे लोकप्रिय शॉर्ट-टर्म लोन की बात करें तो यह पर्सनल लोन है. हालांकि इसकी ब्याज दर बैंक के सिक्योर्ड लोन की तुलना में अधिक होती है.
क्रेडिट कार्ड के बदले लोन क्रेडिट कार्ड के बदले लोन एक बेहतर विकल्प हो सकता सकते हैं. मौजूदा कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, व्यय और रीपेमेंट के आधार पर लोन मिल जाता है. कार्डधारक द्वारा इस कर्ज का लाभ उठाने पर उसकी क्रेडिट लिमिट उस राशि से कम हो जाएगी. हालांकि, कुछ कर्जदाता स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले भी लोन देते हैं.
गोल्ड लोन गोल्ड लोन से उधार लेने वाले अपने गोल्ड ज्वेलरी की मोनेटाइजिंग करके अपने पैसे की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कर्जदाता द्वारा निर्धारित गोल्ड प्राइस का 75% तक कर्ज मिल सकता है और ब्याज दर करीब 9.10% से शुरू होती है.
PPF पर लोन PPF अकाउंट पर भी शॉर्ट-टर्म लोन मिलता है. हालांकि, यह अकाउंट खुलने के तीसरे वित्त वर्ष से उपलब्ध होता है. लोन की रकम अप्लाई करने के वक्त मौजूद बैलेंस का 25 फीसद तक हो सकती है.
डिजिटल टॉप-अप होम लोन मौजूदा होम लोन वाले लोगों के लिए डिजिटल टॉप-अप होम लोन भी एक विकल्प है है. मौजूदा होम लोन उधारकर्ता के लिए ब्याज दरें आमतौर पर उपलब्ध अन्य कर्ज विकल्पों की तुलना में कम होती हैं.
यह भी पढ़ें: PUBG की भारत वापसी से पहले आई ये बड़ी जानकारी, जानें कैसे रहेगा डेटा सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)