कोरोना काल में कई लोगों को वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है. कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है तो वहीं, कुछ ने सैलेरी में कटौती की है. व्यापारियों के मुनाफे में भी भारी कमी आई है. ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि पर्सनल लोन में ब्याज दर काफी अधिक होती है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो पर्सनल लोन लेते वक्त आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं.
ऐसे करें लोन देने वाले बैंक का चुनाव
कई बैंक और वित्तीय संस्थान हैं जो पर्सनल लोन के साथ ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स देते हैं. इन ऑफर्स में कम ब्याज दर के साथ-साथ कई प्रकार के फायदे दिए जाते हैं. आपको पर्सनल लोन लेने से पहले अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. वर्तमान में कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप पर्सनल लोन के ब्याज दर की तुलना कर सकते हैं. इसके बाद उस बैंक या वित्तीय संस्थान का चुनाव करें जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है.
अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें
जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो क्रेडिट कार्ड का स्कोर बेहद महत्वपूर्ण होता है. क्रेडिट कार्ड का स्कोर ठीक नहीं होने पर आपको लोन लेने में परेशानी आ सकती है. क्रेडिट स्कोर सही वक्त पर कर्ज का भुगतान करके अच्छा बनता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन मिल सकता है. आमतौर पर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा समझा जाता है.
समय पर करें EMI का भुगतान
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान हमेशा समय पर कर देना चाहिए. पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखा करने से आपका क्रेडिट स्कोर घटेगा, जिससे आपको लोन लेने में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा अगर आपने अन्य लोन भी पहले से लिया हुआ है, तो उसकी EMI नियमित रूप से जमा होनी चाहिए. ऐसे में आपको नया लोन मिलने में आसानी होगी. आपकी ईएमआई भुगतान हिस्ट्री अच्छी है, तो ऐसी स्थिति में लोन पर ब्याज दर के कम होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए RBI ने बताए उपाय, नहीं दिया ध्यान तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
बाइक या कार चोरी होने पर बीमा क्लेम करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत