कोरोना महामारी के इस दौर में कई लोगों को अपनी जॉब गंवानी पड़ी है. ऐसे में बहुत से लोग खुद का व्यापार शुरू करने के लिए पर्सनल लोन लेने पर विचार कर रहे हैं. अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर लें. अगर आपको ये जानकारी पता होगी को कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है तो इससे आपको उस बैंक का चुनाव करने में आसानी होगी जो बैंक कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन ग्राहकों को दे रहा है. इस वक्त कई बैंक कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन का ऑफर भी ग्राहकों को दे रहे हैं. पर्सनल लोन में ब्याज दर काफी अधिक होती है, इसलिए इसे लेने का विचार तभी करना चाहिए जब आपको बहुत अधिक जरूरत हो. आपको पर्सनल लोन लेते वक्त कुछ बातें हमेशा याद रखनी चाहिए..


क्रेडिट स्कोर

अच्छा क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन दिलवाने में बेहद मददगार साबित होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपके कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं.


EMI का भुगतान समय पर करें

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो हमेशा टाइम पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर दें. जो लोग क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान टाइम पर नहीं करते हैं उन्हें भविष्य में लोन मिलने में काफी परेशानी आती है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर घटता है. साथ ही कोई अन्य लोन भी आपने लिया है तो उसकी EMI नियमित रूप से जमा करते रहें. ईएमआई भुगतान हिस्ट्री अच्छी होने पर कम ब्याज दर वाला लोन मिलने की संभावा काफी बढ़ जाती है.


यहां देखें बैंकों के पर्सनल लोन ब्याज दर


बैंक                          ब्याज दर


भारतीय स्टेट बैंक     9.60-15.65 फीसदी


Bank Of Baroda    10.10-15.10 फीसदी


HDFC Bank          10.75.21-30 फीसदी


कैनरा बैंक                8.50-13.90 फीसदी


पंजाब नेशनल बैंक    8.80-11.65 फीसदी


IDBI बैंक                8.90-13.59 फीसदी


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया    9.30-13.40 फीसदी


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया        8.35-10.20 फीसदी

आप अधिक जानकारी के बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कों में पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग पात्रता के नियम हैं.


ये भी पढ़ें:


अगर आपके फोन में हैं ये ऐप तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना अकाउंट हो सकता है खाली


Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी में गिरावट या तेजी, यहां जानें ताजा हाल