कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की कमाई पर काफी असर पड़ा है. कई लोगों को अपनी जॉब गंवानी पड़ी है, जो कई कंपनियों ने कर्मचारियों की सैलेरी में कटौती की है. ऐसे में लोगों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप ऐसे में पर्सनल लोन की सोच रहे हैं तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि पर्सनल लोन पर ब्याज दर अधिक होता है. अगर आपको बहुत अधिक आवश्यकता है तभी पर्सनल लोन के बारे में विचार करें. आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको पर्सनल लोन लेते वक्त हमेशा याद रखनी चाहिए.


EMI का भुगतान समय पर करें
अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो हमेशा ये प्रयास करें कि क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान टाइम पर हो. साथ ही पेमेंट रिमाइंडर को कभी नजरअंदाज न करें. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल टाइम पर नहीं भरते और पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखी करते हैं तो जब कभी भी आपको भविष्य में लोन लेने की जरूरत होगी तो आपको परेशानी आ सकती है. क्योंकि ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर घटेगा. अगर आपने अन्य लोन भी पहले से लिया हुआ है, तो उसकी EMI नियमित रूप से जमा होनी आवश्यक है. अगर आपकी EMI भुगतान हिस्ट्री अच्छी है तो ऐसे में कम ब्याज दर वाला लोन मिलने की आपकी संभावना बढ़ जाती है.


क्रेडिट स्कोर
कम ब्याज दर वाला लोन दिलवाने में जो चीज आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है वो है अच्छा क्रेडिट स्कोर. आप टाइम पर कर्ज का भुगतान करके क्रेडिट स्कोर अच्छा बना सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आपके कम दर वाले पर्सनल लोन मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.


ये भी पढ़ें:


UPI का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार


पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त अकाउंट में आई या नहीं, इस आसान तरीके से करें चेक