Investment tips: आखिर कौन अमीर बनना नहीं चाहता है, लेकिन इसके लिए बहुत सारी चीजों पर ध्यान देना पड़ता है. पैसे बचाने से ज्यादा पैसों को खर्च करने के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है. पैसों को खर्च करना तो हर कोई जानता होगा, लेकिन उन्हें कैसे बचाया जाए, ये कुछ ही लोग कर पाते हैं.
ये आम बात है कि लोग पहले खर्च कर लेते हैं और बाद में कहते हैं कि बचत ही नहीं हो पाई. ये बहुत ही खराब आदत होती है. ऐसा करने से आपको भविष्य में कई तरह की आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं और आप चाह कर भी उनका हल नहीं निकाल पाएंगे. इसलिए खर्च के साथ-साथ बचत भी जरूरी है.
इतना जरूर बचाएं
निवेश सलाहकार बताते हैं कि लोगों को अपनी आय का 20-30 फीसदी हिस्सा बचत में जरूर लगाना चाहिए. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो लॉन्ग टर्म बचत के बारे में सोचना चाहिए, ताकि रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial support) की कोई दिक्कत न हो.
अपनी सैलरी के 20-30 फीसदी हिस्से में से ही एक छोटा सा हिस्सा इमरजेंसी (Emergency Fund) के लिए भी रखें. वो कहते हैं न कि मुसीबत कभी भी बताकर नहीं आती. इसलिए इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. मुश्किल वक्त में कभी-कभी उधार मिलने में भी बहुत दिक्कत होती है, इसलिए बेहतर होगा कि इमरजेंसी के लिए भी एक फंड बनाकर रखें. खर्च करने की गंदी आदत छोड़ देंगे तो ये काम आसान हो जाएगा.
टाइम पर पेमेंट से फायदा
अपने ईएमआई (EMI) बिल का पेमेंट हमेशा टाइम पर करें. कई लोगों की यह आदत होती है कि वे क्रेडिट कार्ड का बिल या लोन की ईएमआई समय पर भरना भूल जाते हैं, ऐसे में उन्हें लेट पेमेंट फीस भी देनी पड़ती है. ये एक खराब आदत है, जिसमें बिना बात के आपके एक्स्ट्रा पैसे बर्बाद होते हैं. साथ ही समय पर बिल न भरने से क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है, जिससे आगे लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है.
बेकार सब्सक्रिप्शन बंद करें
आजकल ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर मूवी या शोज देखना किसे पसंद नहीं है. लोग इसके लिए झट से सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग सब्सक्रिप्शन लेने के बाद उस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भूल जाते हैं और सब्सक्रिप्शन के लिए उनका भुगतान चलता रहता है. ये एक तरह से पैसों की बर्बादी होती है. इसलिए बेहतर होगा कि इस्तेमाल न किए जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बंद करा दें.
इन आदतों का पालन करने से न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि बढ़ने भी शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
New RuPay Card: बच्चों की खरीदारी पर ये कार्ड देगा अतिरिक्त कैशबैक, जानिए सबकुछ