एक्सप्लोरर
Advertisement
Dhanteras 2021: इस धनतरेस पर खरीदना चाहते हैं डिजिटल गोल्ड तो जान लें ये 5 बातें, फायदे में रहेंगे
Dhanteras 2021: पारंपरिक रूप से लोग धनतेरस पर सोना खरीदते हैं. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना गया है. हालांकि आज के दौर में लोगों के पास डिजिटल गोल्ड खरीदने का भी ऑप्शन है.
Dhanteras 2021: आज धनतेरस है और इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. आज के दौर में अगर आप चाहें तो इस शुभ दिन पर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. हालांकि आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जानते हैं इनके बारे में:-
कहां करना है निवेश:
- डिजिटल गोल्ड में कई तरीकों जैसे- गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और पेमेंट ऐप के जरिए निवेश किया जा सकता है.
- आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें लेकिन पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना जरूरी है.
ट्रांसपेरेंसी और रियल टाइम अपडेट
- ट्रांसपेरेंसी और रियल टाइम अपडेट बहुत जरूरी है. कीमतों में बदलाव होने पर अगर आपको तुरंत पता नहीं चलेगा तो हो सकता है आप ज्यादा और सही फायदा न कमा पाएं.
- आप जहां भी पैसा लगाएं तो यह पता कर लें कि वह फर्म आपको ट्रांसपेरेंसी और रियल टाइम अपडेट उपलब्ध करा रही है या नहीं.
इतना लगेगा टैक्स
- डिजिटल गोल्ड खरीदने पर भी सोने की तरह ही 3% GST देना होता है.
- अगर आप डिजिटल गोल्ड बेचते हैं तो टैक्स फिजीकल गोल्ड (सोना) की तरह ही लगेगा.
- सोना खरीदने के 3 साल के अंदर बेचा है तो इसे शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन माना जाएगा. बिक्री से होने वाले फायदे पर आपके इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगेगा.
- सोने को 3 साल के बाद बेचा है तो इसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन माना जाएगा. इस पर 20.8% टैक्स देना होगा.
कितना निवेश करना है ये समझें
- जानकारों का मानना है कि सोने में सीमित निवेश करना चाहिए.
- कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 10 से 15% ही सोने में निवेश करना चाहिए.
10 साल में सोने ने दिया इतना रिटर्न
- 24 कैरेट सोने का दाम इस वक्त 48 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है.
- नबंवर 2011 (10 साल पहले) को सोना 27,600 रुपए पर था. यानी सोने ने बीते 10 सालों में 80% का रिटर्न दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion