अगर आप अपना ईपीएफ बैलेंस या प्रोविडेंट फंड बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो बेहद आसान प्रक्रिया से आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको संस्थान से पीएफ स्टेटमेंट मिलने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. दरअसल उमंग एप, ईपीएफ मेंबर ई-सेवा पोर्टल या एसएमएस या मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए आसानी से ईपीएफ फंड चेक किया जा सकता है. अगर आपका ईपीएफ छूट प्राप्ट ट्रस्ट मैनेज कर रहा है तो इस संबंध में पीएफ फंड बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने संस्थान से कॉन्टेक्ट करना होगा. चलिए जानते हैं कैसे ईपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है.


1-उमंग एप से करें पीएफ बैलेंस चेक


ईपीएफओ या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य उमंग एप के माध्यम से मोबाइल फोन पर ही अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. बता दें कि उमंग एप सरकार द्वारा लॉंन्च किया गया था. इस एप के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की कई तरह की सर्विस को एक ही जगह से प्राप्त किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस एप की सहायता से ईपीएफ पासबुक भी देखी जा सकती है और क्लेम भी किया जा सकता है.


2-ईपीएफओ की वेबसाइट से करें बैलेंस चेक


1-ईपीएफओ की वेबसाइट से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन करें. इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा.


2- इसके बाद आपको एक पेज, passbook.epfindia.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको अपना यूजर नेम (यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड़ देना होगा.


 3- सारी डिटेल्स सही प्रकार से भरने के बाद एक पेज ओपन होगा जहां आपको मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.


4- मेंबर आईडी चुनते ही आपको ई-पासबुक नजर आएगी. बस यहां से आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.


3-मैसेज से करें बैलेंस चेक


आप टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर एक मैसेज भेजना होगा. इसके लिए मेंबर को “ EPFOHO UAN” लिखना है. यह सुविधा 10 भाषाओं में दी गई है. अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड, तेलुगु और बंगाली भाषा में सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में मान लीजिए अगर आपको तमिल भाषा में मैसेज के जरिए बैलेंस पता करना है तो आपको “ EPFOHO UAN TAM” लिखकर 77382999999 पर भेजना है.


4-मिस्ड कॉल से जानें ईपीएफ बैलेंस


बता दें की ईपीएफओ मेंबर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर को यूएएन के साथ यूनिफाइड पोर्टल पर एक्टिव कराना जरूरी है.


 ये भी पढ़ें


बार-बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं बन पा रहा है Credit Card, ये हो सकते है कारण


Health Tips: भूलकर भी सर्दियों में न करें ये पांच गलतियां, सेहत के लिए है खतरनाक