गोल्ड से कमाना है पैसा, तो बैंक में करवाएं जमा
अगर आप भी अपना गोल्ड बैंक लोकर में रखते हैं तो आपके बेहद काम की है ये खबर.
नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं बैंक के लॉकर में रखे जाने वाले सोने से आप पैसा कमा सकते हैं. जी हां, सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत आप अपने गोल्ड से पैसा कमा सकते हैं. दरअसल, इस स्कीम के तहत आपको अपने गोल्ड की एफडी करवानी होगी. एफडी करवाने से ना सिर्फ आपका गोल्ड सेफ रहेगा बल्कि आपको इसका ब्याज भी मिलता रहेगा. इस स्कीम के तहत आपका हाउस टैक्स भी माफ हो जाता है और आप आसानी से अपने निजी कामों के लिए लोन भी ले सकते हैं.
- शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) कैटेगरी के तहत यदि आप एक साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपे .50 फीसदी ब्याज मिलेगा यदि दो साल के लिए गोल्ड की एफडी करवाते हैं तो 0.55 ब्याज मिलेगा और तीन साल के लिए आपको 0.60 ब्याज मिलेगा. इसकी मैच्योरिटी डेट हर साल के हिसाब से होती है.
- मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD) कैटेगरी के तहत एफडी करवाने पर 2.25 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसकी मैच्योरिटी डेट 5 से 7 साल होती है.
- लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD) कैटेगरी के तहत गोल्ड की एफडी करवाने पर 2.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसकी मैच्योरिटी डेट 12 से 15 साल की होती है. तीनों ही कैटेगिरी में समय से पहले गोल्ड निकालने पर ब्याज दर पर पेनेल्टी लगती है.
रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत आपको कम से कम 30 ग्राम और अधिकतम जितना मर्जी चाहे गोल्ड जमा करवा सकते हैं. एफडी मैच्योर होने पर आप ब्याज और सोना दोनों ले सकते हैं. इसमें आपको 0.20 फीसदी एडमिस्ट्रेट्रिव चार्ज देना होगा. आप चाहे तो ब्याज सहित सोने की तत्काल कीमत बराबर बैंक से रूपया भी ले सकते हैं. फिर सोने पर आपका कोई हक नहीं होगा. हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुछ मुख्य ब्रांच में ही फिलहाल गोल्ड की एफडी की सुविधा मौजूद है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.