कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की कमाई पर काफी असर पड़ा है. प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. तो वहीं, कई कंपनियों ने सैलेरी में कटौती की है. ऐसे में बहुत से लोग लोने लेने पर विचार कर रहे हैं. लोन लेने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि ब्याज दर कम से कम हो. पर्सनल लोन पर ब्याज दर होम लोन और ऑटो लोन की तुलना में ज्यादा होता है. जब पैसों की बहुत अधिक आवश्यकता हो तभी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए. आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको पर्सनल लोन लेते वक्त ध्यान रखनी चाहिए, इससे आपको कम दर वाला पर्सनल लोन मिल सकता है.
ऑफर्स का उठाएं लाभ
कई बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर पर्सनल लोन पर अच्छे सीजनल ऑफर्स ग्राहकों को देते हैं. आप ऐसे सीजनल ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. इन ऑफर्स मे कम ब्याज दर का लोन शामिल होता है. पर्सनल लोन की ब्याज दरों की तुलना आप वर्तमान में मौजूद कई वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
EMI का भुगतान टाइम पर करें
ग्राहक को हमेशा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान टाइम पर करना चाहिए. यदि आपने किसी और आवश्यकता के लिए दूसरा लोन लिया है तो उसकी EMI नियमित रूप से जमा होनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते आ रहे हैं तो आपको नया लोन मिलने में परेशानी नहीं होगी. आपकी ईएमआई भुगतान हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम ब्याज दर वाला लोन मिल सकता है.
अच्छा क्रेडिट स्कोर जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपको कम ब्याज दर वाला लोन मिले इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. 750 और इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर आमतौर पर अच्छा माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपके कम ब्याज दर वाले लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ेंं:
त्योहारी सीजन में 90000 रुपये तक उछलेगी चांदी, सोने की कीमत 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती है
Credit Card लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान