नई दिल्लीः अपने बच्चों के भविष्य के लिए माता-पिता निवेश करते हैं और उनकी शिक्षा और शादी-विवाह आदि के लिए पैसा बचाने की कोशिश करते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
बच्चे होने से पहले भी भावी संतान के लिए निवेश करें
भले ही आप काफी लंबे समय के बाद संतान को इस दुनिया में लाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए निवेश की शुरुआत तो पहले से ही कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि बच्चे होने के बाद ही आप उनके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना शुरू करें. जितनी जल्दी आप निवेश करना शुरू करेंगे उतना ही आपको अपने बच्चों के लिए निवेश करने का समय मिलेगा.
सटीक विकल्पों में पैसा लगाएं
बच्चों के भविष्य के लिए सटीक विकल्पों में पैसा लगाएं जैसे कि इंश्योरेंस कंपनियों के चाइल्ड प्लान लिए जा सकते हैं. रिटर्न की गारंटी देने वाले इक्विटी म्युचुअल फंड भी बच्चों के लिए निवेश करने का अच्छा ऑप्शन हैं.
अनुशासित तरीके से निवेश करें
बच्चों के लिए निवेश करना है तो अनुशासित रहना होगा और नियमित रूप से उनके भविष्य के लिए निवेश करना होगा. अपने वित्तीय लक्ष्य की पहचान करें और उसके मुताबिक अनुशासन में रहकर बच्चों के लिए
पैसा लगाया जाना चाहिए.
SIP, FD, PPF जैसे निवेश विकल्पों का संयोजन बनाएं
अपने निवेश में डाइवर्सिफिकेशन लाएं और अलग-अलग ऐसेट क्लास में पैसा लगाएं. पीपीएफ, एसआईपी, एफडी जैसे निवेश विकल्पों में पैसा लगाकर पैसे को बढ़ाया भी जा सकता है और उसकी सुरक्षा भी की जा सकती है. लिहाजा अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए किसी एक ही विकल्प में पैसा न लगाकर अलग-अलग विकल्पों में पैसा लगाएं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.