आपकी कार पर नहीं लगा फास्टैग, तो नए साल से इस सुविधा का उठा सकते हैं लाभ
1 जनवरी 2021 से नेशनल हाइवे पर सभी लेन को फास्टैग लेन बना दिया जाएगा और कैश लेनदेन पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. ऐसे में NHAI की नई सुविधा लोगों को परेशानी से बचाएगी.
अगले साल एक जनवरी से देश के टोल प्लाजा पर सभी कैश लेन को फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. अब तक बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए अलग लेन थीं, लेकिन उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना पड़ता था. अब सरकार ने नए साल से नया नियम लागू करने का फैसला किया है, जिसमें बिना फास्टैग वाले वाहनों को प्री-पेड टच एंड गो कार्ड की सुविधा मिल सकेगी. फिलहाल हाइवे पर दो कैश लेन हैं, जो अगले साल से बंद कर दी जाएंगी.
इस कार्ड के जरिए बिना फास्टैग वाले वाहन आसानी से टोल पर बिना किसी परेशानी के आसानी से गुजर सकेंगे. इस कार्ड को उन्हें अन्य कार्ड की तरह रीचार्ज करना पड़ेगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक टोल प्लाजा पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए सभी हाइब्रिड लेन पर यह सुविधा शुरू की जाएगी. इस कार्ड की खासियत है कि इसे ऑनलाइऩ रीचार्ज भी किया जा सकेगा.
नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर खरीद सकेंगे कार्ड
NHAI के मुताबिक इस सिस्टम को पेश करने के लिए कंपनियों को टेंडर दिया जाएगा. इस प्री-पेड कार्ड को टोल प्लाजा पर दो पॉइंट से खरीदा जा सकेगा. इस कार्ड को लॉन्च करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस कार्ड को ग्राहक नेट बैंकिंग या पीओएस पर रीचार्ज कर सकेंगे. ये कार्ड केवल उन्हीं वाहनों के लिए होंगे, जिन पर फास्टैग नहीं लगा होगा. फास्टैग वाले वाहन पहले की तरह टोल पार कर सकेंगे.
अगले साल से टोल प्लाजा पर कैश लेनदेन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. टोल की सभी लेन को फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा. ये कार्ड कैश के विकल्प के रूप में काम करेंगे. खास बात यह है कि फास्टैग ब्लैकलिस्ट या फेल होने की स्थिति में भी इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही अगर आपका फास्टैग रीचार्ज खत्म हो गया है, तब भी आप इस कार्ड को खरीदकर यूज कर सकते हैं.