अब आप सरकारी सब्सिडी का फायदा डायरेक्ट अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ले सकते हैं. आपको सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा. डाक विभाग ने इस सिलसिले में एक सर्कुलर जारी किया है. डाक विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि लोग अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउट में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ ले सकते हैं. साथ ही आधार को लिंक करने का एक कॉलम शामिल किया गया है. यह कॉलम खाता खोलने के एप्लीकेशन या परचेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में नजर आएगा.


अगर आपने अभी तक अपने खाते को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप बिना देरी किए ये कर दें ताकि आप सरकारी सब्सिडी का लाभ डायरेक्ट अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ले सकें. चलिए जानते हैं क्या है ऑफलाइन प्रोसेस..


यहां देखें ऑफलाइन प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस की ओर से मौजूदा डाकघर बचत खाता धारकों के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया है. बता दें कि इस एप्लीकेशन फॉर्म को 'एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग' और 'रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट' नाम से जारी किया गया है. खाताधारक इस फॉर्म के माध्यम से अपने आधार को अपने बचत खाते से लिंक कर सकते हैं. साथ ही खाताधारक को अपनी आधार डिटेल्स संबंधित पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा करानी होगी.


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना जरूरी नहीं हैं. हालांकि एलीपीजी सब्सिडी, पेंशन जैसी सरकारी सब्सिडी लेने के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक कराना आवश्यक है. अब पोस्ट ऑफिस बचत खाते से सब्सिडी का लाभ के लिए इसे आधार से लिंक करने की जरूरत होगी.


ये भी पढ़ें:


जुलाई में गोल्ड ETF में निवेश 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंचा

SBI ने ग्राहकों को दिया ये तोहफा, अब नहीं देना होगा यह चार्ज