इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की निवेशकों को सौगात, 250 फीसदी डिविडेंड देने का एलान
IGL Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का मुनाफा 1748.08 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 1445.02 करोड़ रुपये से 21 फीसदी ज्यादा है.
![इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की निवेशकों को सौगात, 250 फीसदी डिविडेंड देने का एलान IGL Q4 Results IGL Posts 382 Crore Net Profit In Fourth Quarter FY24 Recommends final dividend of 250 Percent इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की निवेशकों को सौगात, 250 फीसदी डिविडेंड देने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/a2f20a5191d50404bc451efa6b8d01d71715095856622267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IGL Stock Price: देश की सबसे बड़ी सीएनजी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. चौथी तिमाही में आईजीएल को 382.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में रहे 329.75 करोड़ रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है. इस तिमाही में कंपनी का टर्नओवर 4042.57 करोड़ रुपये रहा है जो 2022-23 के समान तिमाही में 3949.17 करोड़ रुपये रहा था. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शेयरधारकों को बड़ी सौगत दी है. आईजीएल ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 250 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला किया है.
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का मुनाफा 1748.08 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 1445.02 करोड़ रुपये से 21 फीसदी ज्यादा है. जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का ग्रॉस टर्नओवर 15,403 करोड़ रुपये रहा है जो कि 2022-23 में 15,543.6ॉ7 करोड़ रुपये रहा था. दरअसल बीते वित्त वर्ष के मुकाबले इंटरनेशनल गैस कीमतों में गिरावट के चलते सेल्स वॉल्यूम में कमी आई है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 250 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला किया है जिसकी मंजूरी एजीएम में ली जाएगी. इससे पहले 2023-24 वित्त वर्ष के दौरान इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 200 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. मंगलवार को आईजीएल का स्टॉक 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 436.55 रुपये पर क्लोज हुआ है.
आईजीएल ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, करनाल, कैथल फेतहपुर, अजेमर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों में 25000 किलोमीटर का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार किया है. कंपनी की 850 सीएनजी स्टेशन है और 25 लाख घरों को कंपनी पीएनजी सप्लाई करती है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने 2030 तक ज्यादा से ज्यादा घरों तक पाइप गैस पहुंचाने का अपने घोषणापत्र में वादा किया है. अगर बीजेपी सत्ता में आने के बाद इस वादे को पूरा करने की दिशा में काम करती है तो आईजीएल को बड़ा फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, India Vix में रिकॉर्ड गिरावट, 3 दिन में निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)