PMI Index: इकोनॉमी में तेजी से हो रहा सुधार, अक्टूबर में PMI की बढ़ी रफ्तार, 55 के पार पहुंचा इंडेक्स
Indian Economy: कोरोना महामारी की स्थिति सुधरने से देश में आर्थिक सुधार तेजी से हो रहे हैं. अक्टूबर महीने में भारत में विनिर्माण गतिविधियों (manufacturing activities) में तेजी देखने को मिली है.
PMI Index: कोरोना महामारी (Coronavirus) की स्थिति सुधरने से देश में आर्थिक सुधार तेजी से हो रहे हैं. अक्टूबर महीने में भारत में विनिर्माण गतिविधियों (manufacturing activities) में तेजी देखने को मिली है. इस महीने पीएमआई इंडेक्स (PMI Index) 55.9 के लेवल पर पहुंच गया है. कंपनियों के प्रोडक्शन और मांग में अच्छा इजाफा देखा गया है. सर्वे के मुताबिक, भारत की विनिर्माण गतिविधियां पिछले 7 महीनों में सबसे तेज गति से बढ़ रही हैं. असके अलावा कारखाने के उत्पादन में भी तेज गति से इजाफा हुआ है, जोकि मार्च के बाद सबसे मजबूत है.
सितंबर महीने में कितना रहा था इंडेक्स
आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) सर्वेक्षण के मुताबिक, अक्टूबर में विनिर्माण पीएमआई 55.9 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, यह सितंबर में 53.7 और अगस्त महीने में 52.3 था.
माल की खरीदारी में तेजी आई
आपको बता दें मांग में तेजी के साथ ही कंपनियों के उत्पादन बढ़ाने और सुधार की उम्मीद में कच्चे माल की खरीदारी तेज करने के चलते भारत में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अक्टूबर में और मजबूती आई. सर्वेक्षण में कहा गया कि अक्टूबर में उत्पादन और नए ऑर्डर सात महीनों में सर्वाधिक तेजी से बढ़े हैं, जबकि व्यापार आशावाद छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
50 से ऊपर इंडेक्स विस्तार को दिखाता है
मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के मुताबिक, पीएमआई इंडेक्स फरवरी के बाद से सबसे मजबूत सुधार की ओर इशारा करता है. पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन की ओर इशारा करता है.
लगातार बढ़ रही गतिविधियां
इस संदर्भ में आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोल्याना डी लीमा ने कहा कि, 'भारत में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि लगातार बढ़ रही है. अक्टूबर के आंकड़ों में नए ऑर्डर, उत्पादन और कच्चे माल की खरीद में तेजी से बढ़ोतरी हुई.'
यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?
Diesel Price: IOC ने शुरू की खास सुविधा, अब घर बैठे मोबाइल से ऑर्डर करें डीजल, जानें क्या है तरीका?