Whatsapp पर लोन की सुविधा शुरू हो चुकी है. एक कंपनी ने कहा है कि वह ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन व्हाट्सएप के जरिए देगी. यह बिजनेस लोन होगा, जो तुरंत अप्रूव हो जाएगा. इसके लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी. 


IIFL फाइनेंस व्हाट्सएप पर ग्राहकों को तुरंत अप्रूव 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन देने का फैसला किया है. व्हाट्सएप पर आईआईएफएल फाइनेंस का बिजनेस लोन एमएसएमई लोन उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है, जहां 100 फीसदी लोन आवेदन से लेकर पैसा ट्रांसफर तक डिजिटल रूप से किया जाता है. भारत में व्हाट्सएप के 450 मिलियन से ज्यादा यूजर्स आईआईएफएल फाइनेंस से 24x7 एंड-टू-एंड डिजिटल लोन की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 


आईआईएफएल फाइनेंस के बारे में 


भारत के सबसे बड़े रिटेल एनबीएफसी में से एक IIFL के पास 10 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं. इसमें से ज्यादातर बैंक से जुड़े हुए नहीं हैं. यह छोटे और लघु उद्योग करने वालों को लोन देता है. इसके कई ब्रांच भी हैं और यह डिजिटल तरीके से भी उपलब्ध है. 


एआई-बॉट पूछेगा आपसे सवाल  


व्हाट्सएप फैसिलिटी के तहत लोन लेने के लिए आपको कुछ सवालों का जवाब देना होगा. अगर आपका आवेदन पूरी जानकारियों से मेल खाता है तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा. लोन लेने के लिए आप 9019702184 पर “हाय” भेजकर प्रॉसेस शुरू कर सकते हैं. यह एक पेपरलेस प्रक्रिया होगी. आईआईएफएल फाइनेंस वर्तमान में अपने व्हाट्सएप लोन चैनल के माध्यम से 1 लाख एमएसएमई क्रेडिट पूछताछ करने में सक्षम है.


छोटे कारोबारियों पर ज्यादा फोकस 


आईआईएफएल फाइनेंस के बिजनेस हेड भारत अग्रवाल ने कहा कि कि आईआईएफएल फाइनेंस ने व्हाट्सएप पर आसान पेपरलेस पेशकश के माध्यम से लोन आवेदन और वितरण की जटिल यात्रा को आसान बना दिया है. इसका छोटे कारोबारियों पर ज्यादा फोकस है. 


ये भी पढ़ें


NPS Withdrawal Rule: मैच्योरिटी से पहले ही एनपीएस से निकाल सकेंगे पैसा, जानिए क्या है नया नियम