नई दिल्ली: IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया ने भारत में 40 से कम उम्र वाले सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ का नाम है. 24 हजार करोड़ रुपए की टोटल वेल्थ के साथ कामथ ब्रडर्स देश में 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.


आईआईएफएल की इस लिस्ट में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति रखने वाले कारोबारियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने खुद के दम पर बड़ा कारोबार खड़ा किया है. यानी कि इन्हें बिजनेस विरासत में नहीं मिला है, बल्कि खुद अपने दम पर खड़ा किया है. कामथ ब्रदर्स का नाम सबसे ऊपर है. 40 से कम उम्र वाले सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट में रितेश अग्रवाल का भी नाम है. 26 साल के रितेश अग्रवाल की टोटल वेल्थ 4.5 हजार करोड़ रुपए है.


देश के टॉप-10 सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट




  • जिरोधा के मालिक नितिन कामथ और निखिल कामथ पहले स्थान पर काबिज

  • Media.net कंपनी के मालिक दिव्यांक तुरखिया 14,000 करोड़ की वेल्थ के साथ दूसरे नंबर पर

  • तीसरे नंबर पर उड़ान के मालिक आमोद मालवीय 13.1 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ

  • उड़ान के ही सुजीत कुमार और वैभव गुप्ता का भी नाम, जिनके पास 13.1 हजार करोड़ की संपत्ति है

  • थिंक एंड लर्न के मालिक रिजू रविंद्रन 7,800 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ देश छठे अरबपति

  • फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल 7,500 करोड़ के साथ सातवें नंबर पर

  • फ्लिपकार्ट के ही सचिन बंसल के पास भी 7,500 करोड़ की दौलत है

  • 26 साल के ओरेवेल स्टेज के मालिक रितेश अग्रवाल भारत के नौवें अरबपति हैं

  • एएनआई टेक के भाविश अग्रवाल के पास 3,500 करोड़ की दौलत है


IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया की 40 से कम उम्र वाले सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट में 17 भारतीयों का नाम शामिल है. इन सभी लोगों ने एक साथ करीब 45 हजार करोड़ की रकम जुटाई है. इन 10 लोगों के अलावा लिस्ट में रिविगो के दीपक गर्ग, इम्प्रॉवेबल वर्ल्ड्स के हर्मन नरूला, जोमैटो इंडिया के दीपेंद्र गोयल, एएनआई टेक के अंकित भाटी, बंडल टेक के श्रीहर्ष मैजिटी और वीयू टेक के देविता राजकुमार सराफ का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें


Explained: आखिर क्या है लोन मोरेटोरियम और इसे लेकर सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक क्यों हल्ला मचा है?


भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल 10.3 प्रतिशत घटेगी, IMF ने अगले साल के लिए जताई ये उम्मीद