IIM कलकत्ता के सभी छात्रों को मिले नौकरी के ऑफर, जानिए क्या रहा सबसे बड़ा पैकेज
कोलकाता: आईआईएम यानि भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्रों की सैलरी पैकेज हर युवा और खासकर मैनेजमेंट के छात्रों के लिए खासा दिलचस्पी का सबब होता है. इस बार आईआईएम कलकत्ता के छोत्रों को जो पैकेज मिले हैं, इसे लेकर छात्रों के बीच खासी दिलचस्पी है.
बीते दिनों आईआईएम कलकत्ता के पोस्ट ग्रेजूएट डिप्लोमा छात्रों को देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों की तरफ से भारी पैकेज के ऑफर दिए गए. सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैकेज 63 लाख रुपये लाख का रहा, सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज 70 लाख रुपये रहा.
प्लेसमेंट के दौरान कुल 474 छात्रों को ऑफर दिए गए हैं और इस तरह पूरी सौ फीसदी प्लेसमेंट दी गई. इसकी सारी प्रक्रिया 3 दिन में पूरी की गई.
किन कंपनियों ने दिए ऑफर?
हर सेक्टर की बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने ऑफर दिए. जिनमें कुछ तो काफी नामी कंपनियां थीं. उनमें एवेंडस, एडलवाइस, गोल्डमैन, एचएसबीसी, एक्सेंचर, एटी कर्नी, बैन, बीसीजी और मैकिन्से जैसी कंपनियों के नाम अहम हैं.
ऑफर देने वाली कंपनियों में शिर्ष पर एबीजी, सीके बिड़ला और टीएएस रहीं. ई- कॉमर्स एंड आईटी क्षेत्र में अमेजन और विप्रो ने भी बड़ी संख्या में छात्रों को ऑफर दिए.