Index Of Industrial Production December 2022: देश के औद्योगिक विकास (Industrial Production) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP Data) से जुड़े आंकड़े शुक्रवार (10 फरवरी) को जारी कर दिए हैं. पिछले साल दिसंबर, 2022 में औद्योगिक उत्पादन घटकर 4.3 प्रतिशत पहुंच गया है. इससे पहले नवंबर, 2022 में औद्योगिक उत्पादन 7.3 प्रतिशत पर था. जानिए उत्पादन पर कितना खास फर्क पड़ा है. 


नवंबर में आई थी तेजी


सांख्यिकी मंत्रालय से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Index of Industrial Production) को देखें तो, नवंबर 2022 में देश के औद्योगिक उत्पादन में शानदार बढ़त देखने को मिली थी. पिछले नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 7.3 प्रतिशत रहा. इससे पहले अप्रैल-दिसंबर की अवधि के लिए इसमें 5.4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी. अक्टूबर 2022 के महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की गिरावट आई थी.


कोर सेक्टर में बढ़ा उत्पादन


देश के कोर सेक्टर (Core Sector) में ग्रोथ रेट मिली जुली रही है. आंकड़े के अनुसार, 8 बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ गया है. जो पिछले 3 माह में सबसे अधिक रहा है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत रहा था.


क्या कहते हैं आंकड़े


पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 7.6 प्रतिशत बढ़ गया है. एक साल पहले समान महीने में इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट आई थी. टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन 10.4 प्रतिशत घट गया. साथ ही एक साल पहले समान महीने में क्षेत्र का उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा था. उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. 


पिछले साल से बढ़ोतरी हुई कम 


साल 2021 में नवंबर में इस क्षेत्र का उत्पादन 0.3 प्रतिशत बढ़ा दिया था. बुनियादी ढांचा निर्माण वस्तुओं के उत्पादन में 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले यह वृद्धि 2 प्रतिशत रही थी. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह (अप्रैल दिसंबर) में औद्योगिक उत्पादन 5.4 प्रतिशत बढ़ा दिया है. एक साल पहले समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 15.3 प्रतिशत रही थी.


खनन हुआ कम 


सालाना आधार पर तुलना करें, तो औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि काफी बढ़ गई है. दिसंबर, 2021 में औद्योगिक उत्पादन एक प्रतिशत बढ़ा था. दिसंबर, 2022 में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इस क्षेत्र का उत्पादन 0.6 प्रतिशत बढ़ा था. नवंबर, 2022 में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. महीने में खनन उत्पादन 9.8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. दिसंबर, 2021 में खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़ा था. बिजली क्षेत्र के उत्पादन 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले समान महीने में बिजली उत्पादन की वृद्धि 2.8 प्रतिशत रही थी.


ये भी पढ़ें- Inflation: रोजमर्रा से जुड़े सामान के पैकेट हो गए और छोटे, दबे पांव बढ़ी महंगाई, दाम बढ़े और माल भी हुआ कम