देश के औद्योगिक क्षेत्र में अक्टूबर महीने के दौरान शानदार तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर पिछले 16 महीने में सबसे ज्यादा रही.


इतनी रही आईआईपी की ग्रोथ रेट


सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर महीने में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी की ग्रोथ रेट 11.7 फीसदी रही, जो 16 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले सितंबर महीने के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में महज 4.5 फीसदी की दर से वृद्धि आई थी, जबकि साल भर पहले तो गिरावट दर्ज की गई थी.


विनिर्माण क्षेत्र का ऐसा रहा हाल


एनएसओ के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के आउटपुट में 10.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. साल भर पहले इस सेक्टर के आउटपुट में 5.8 फीसदी की गिरावट आई थी. आलोच्य महीने के दौरान खनन क्षेत्र के आउटपुट में 13.1 फीसदी की तेजी आई,जबकि साल भर पहले यानी अक्टूबर 2022 में महज 2.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी.


सबसे ज्यादा बिजली का योगदान


इलेक्ट्रिसिटी यानी बिजली सेक्टर को देखें तो इसमें अक्टूबर 2023 के दौरान 20.4 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी आई. साल भर पहले अक्टूबर 2022 में इस सेक्टर की ग्रोथ रेट महज 1.2 फीसदी रही थी. अक्टूबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट बिजली के उत्पादन में ही देखी गई है.


चालू वित्त वर्ष में अब तक का हाल


चालू वित्त वर्ष की बात करें तो इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट 6.4 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीने के दौरान खनन क्षेत्र का आउटपुट 9.4 फीसदी और बिजली क्षेत्र का आउटपुट 8 फीसदी बढ़ा है. साल भर पहले यानी पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में तीनों सेक्टरों की ग्रोथ रेट क्रमश: 5 फीसदी, 4 फीसदी और 9.4 फीसदी रही थी.


खुदरा महंगाई ने भी दी राहत


इससे कुछ देर पहले खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने भी सरकार और रिजर्व बैंक को राहत दी. अनुमानों के उलट खुदरा महंगाई की दर पिछले महीने भी 6 फीसदी से नीचे रही. ऐसी आशंका थी कि नवंबर में खुदरा महंगाई की दर 6 फीसदी के पार निकल सकती है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने खुदरा महंगाई 5.55 फीसदी के स्तर पर रही.


ये भी पढ़ें: फिर से बढ़ गई डेडलाइन, अब अगले साल की इस तारीख तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार