IIP Data: फरवरी महीने में 1.17 फीसदी के दर से बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, जनवरी के मुकाबले मामूली सुधार
IIP Data: आईआईपी(IIP) का आंकड़ा जारी किया गया है जिसके मुताबिक फरवरी में 1.7 फीसदी के दर से औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिला है जबकि जनवरी 2022 में आईआईपी 1.5 फीसदी रहा था.
IIP Data: देश के औद्योगिक उत्पादन में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी महीने के लिए इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानि आईआईपी(IIP) का आंकड़ा जारी किया गया है जिसके मुताबिक फरवरी में 1.7 फीसदी के दर से औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिला है जबकि जनवरी 2022 में आईआईपी 1.5 फीसदी रहा था. सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं.
औद्योगिक आउटपुट फरवरी महीने में जनवरी के मुकाबले बढ़ा है. लेकिन मैन्युफैकचरिंग सेक्टर में ग्रोथ रेट केवल 0.8 फीसदी रहा है जो कि जनवरी के 1.3 फीसदी से कम है. हालांकि माइनिंग और बिजली उत्पादन में सुधार देखने को मिला है. माइनिंग सेक्टर में 4.5 फीसदी के दर से उत्पादन बढ़ा है. वहीं बिजली क्षेत्र में भी उत्पादन 4.5 फीसदी के दर से बढ़ा है. जनवरी 2022 में बिजली प्रोडक्शन केवल 0.9 फीसदी के दर से बढ़ा था. कैपिटल गुड्स का उत्पादन केवल 1.1 फीसदी के दर से बढ़ा है. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और नॉन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने नेगेटिव ग्रोथ दिखाया है. दोनों क्षेत्र -8.2 फीसदी और -5.5 फीसदी से दर उत्पादन बढ़ा है.
बहरहाल IIP की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक ही रही है. मार्च के अंत में कोर सेक्टर के आंकड़े जारी किए गए थे. जिसमें कोर सेक्टर की ग्रोथ फरवरी में साल-दर-साल आधार पर 5.8% रही है. एक महीना पहले इसकी ग्रोथ 4% थी. IIP में कोर सेक्टर का टोटल वेटेज 40.3% है.
औद्योगित उत्पादन में मामूली सुधार है लेकिन खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी चिंता का सबब है. खुदरा महंगाई दर मार्च महीने में 18 महीने के उच्चतम स्तर 6.95 फीसदी पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें