नई दिल्लीः औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की विकास दर जनवरी महीने में धीमी पड़कर 1.7 फीसदी रह गई. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सुस्ती की वजह से आईआईपी की वृद्धि दर कम हुई है. एक साल पहले जनवरी, 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रही थी. इस तरह देखा जाए तो आईआईपी में पिछले एक साल में भारी गिरावट आई है.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 4.4 फीसदी रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में औसतन 4.1 फीसदी रही थी.
दिसंबर में भी घटी थी आईआईपी
दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की विकास दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.4 फीसदी पर आ गई थी. खनन क्षेत्र का उत्पादन घटने और विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से आईआईपी की विकास दर घटी. दिसंबर, 2017 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 7.3 फीसदी रही थी.
चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, फरवरी में बढ़कर 2.57% हुई
जागरूकता ही देशभक्ति है, सवाल पूछिए कि रोजगार का वादा किया वो कहां है- प्रियंका गांधी
पश्चिम बंगाल: सभी सीटों पर ममता ने जारी की टीएमसी की लिस्ट, 41 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट
कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कहा- राहुल गांधी ईमानदार हैं