IIT Bombay: इस साल आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सेशन एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. सेशन में इस बार कई जरूरी बदलाव देखने को मिलेंगे हालांकि पिछले साल की तरह इस बार भी आईटी सेक्टर की कंपनियां यहां के छात्रों में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जिससे इस सेक्टर में कम हायरिंग का अनुमान लगाया जा रहा है.
इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी ऑफ बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने अपने आगामी प्लेसमेंट सेशन के लिए कंपनियों से कहा है कि छात्रों को कम से कम छह लाख रुपये का पैकेज ऑफर करें. आईआईटी बॉम्बे ने पिछले प्लेसमेंट सत्र में 4 लाख रुपये के मिनिमम ऑफर के बाद यह फैसला लिया है. पिछले साल, सात कंपनियों ने 10 छात्रों को 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच के पैकेज ऑफर किए थे.
इस साल आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सेशन 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस नये सेशन एक जरूरी बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार कोर सेक्टर की कंपनियों की अधिक भागीदारी देखी जा रही है, जबकि आईटी फर्मों का कम इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है. IIT बॉम्बे के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 रिकवरी साल 2021 और 2022 के दौरान आईटी फर्मों की डिमांड बढ़ी थी हालांकि पिछले साल हायरिंग संख्या बहुत कम रही.
नए सेक्टर्स और स्टार्टअप्स पर जोर
छात्रों की बदलती जरूरतों के लिहाज से IIT बॉम्बे ने उनके फीडबैक और उद्योग के रुझानों के आधार पर अधिक लक्षित चयन किया है. इस साल इंस्टीट्यूट ने नए स्टार्टअप्स और पीएसयू को भी इनवाइट किया है.
आईटी सेक्टर में हायरिंग की मांग कमी के बावजूद प्लेसमेंट टीम को इंटरनेशनल हायरिंग की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, प्लेसमेंट सेशन में इस बार जापानी कंपनियां भी शामिल होंगी और इंस्टीट्यूट को फॉरेन ऑफर्स में बढ़त की भी उम्मीद है.
इसके अलावा स्टार्टअप्स पर भी ध्यान दिया जा रहा है, खासकर वे जो तीन से चार सालों से काम कर रहे हैं. प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) पाने वाले छात्रों को भी रेगुलर प्लेसमेंट में हिस्सा लेने की परमिशन दी जाएगी.
प्लेसमेंट संख्या में बढ़त
इस साल प्लेसमेंट के लिए 2,400 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 2015-16 में 1,400 छात्र प्लेसमेंट में शामिल हुए थे. पिछले साल, IIT बॉम्बे को 300 पीपीओ मिले थे, जिनमें से 258 को एक्सेप्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें