IKEA Layoffs 2022 : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर धीरे-धीरे सामने आने लगा है. आपको बता दे कि इसका असर अब लोगों की नौकरियों पर पड़ना शुरू हो गया है. स्वीडिश फर्नीचर दिग्गज कंपनी आइकिया (IKEA) ने अपने 10 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
10,000 कर्मचारियों को हटाया
मालूम हो कि मॉस्को के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद मार्च में रूस में खुदरा परिचालन रोकने वाली कंपनी को रूस में अपने 12,000 कर्मचारियों में से लगभग 10,000 को पहले ही अलविदा बोल दिया है. आइकिया कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मशहूर है.
17 Stores की बंद
आइकिया के स्टोर्स की मुख्य प्रबंधन कार्यकारी का काम देखने वाली Ingka के सीईओ जेस्पर ब्रोडिन का कहना है कि Ikea के रूसी स्टोर में 12,000 खुदरा कर्मचारियों में से करीब 10,000 कर्मचारियों को अलविदा कहना पड़ा है. उन्होंने कहा कि रूस में आइकिया ने अपनी 17 दुकानें बंद कर दीं और देश में उत्पादन बंद कर दिया. यह कंपनी 15,000 कर्मचारियों के साथ युद्ध से पहले सबसे बड़े वेस्टर्न कंपनियों में से एक थी.
पूरे साल में 6 फीसदी की वृद्धि
स्वीडिश फर्नीचर की दिग्गज कंपनी IKEA ने गुरुवार को पूरे साल की बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की जानकारी दी है. हालांकि कंपनी ने रूस में अपना काम समेटने के कारण इसे 'चुनौतीपूर्ण' वर्ष के रूप में माना है.
युद्ध का पड़ा असर
आपको बता दे कि रूस के लगातार हमलों के कारण यूक्रेन के कई शहरों में बिजली तक नहीं आ रही है. जिससे स्टोर को बंद करना पड़ रहा है. इस युद्ध ने मार्केटिंग पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है. जिसके चलते IKEA जैसी कंपनी में 10,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से निकालना पड़ा है.
ये भी पढ़ें