स्वीडिश फर्नीचर और फर्निंशिंग्स कंपनी आइकिया ( IKEA)भारत में 10,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. स्वीडिश कंपनी अगले दस साल अकेले में महाराष्ट्र में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. महाराष्ट्र में नवी मुंबई का स्टोर राज्य में इसका दूसरा स्टोर होगा. आइकिया के प्रवक्ता का कहना है कि महाराष्ट्र में आइकिया ढाई करोड़ लोगों तक पहुंचेगी और कम से कम छह हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. इनमें से 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं को मिलेगी.  भारत में आइकिया कम से कम 50 सप्लायर के साथ काम कर रही है.कंपनी की कुल बिक्री में इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी है.


कई और कैटेगरी में प्रोडक्ट लाएगी आइकिया 


कंपनी का कहना है कि यह सिरेमिक, ग्लासवेयर. नेचुरल फाइबर और बांस से बने फर्नीचर की कैटेगरी में भी प्रवेश करेगी. कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में मैट्रेस, सोफा और चेयर जैसे (खास कर कपड़ों के बने) सेगमेंट में कंपनी अपने प्रोडक्ट उतारेगी. दुनिया के 40 देशों में आइकिया के स्टोर हैं. इसमें एक लाख तीस हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.


बेंगलुरू, मुंबई के बाद अब दिल्ली में स्टोर खोलने का इरादा


आइकिया इंडिया बेंगलुरु में अपने तीसरे स्टोर पर भी काम कर रही है और उसके बाद दिल्ली में भी स्टोर खोले जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है. आइकिया के प्रवक्ता ने कहा, ' मुंबई भारत में आइकिया का पहला मल्टी डाइमेन्शनल मार्कट है, अब हमारी 'क्लिक एंड कलेक्ट' सेवा के माध्यम से हमारे स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपनी पसंदीदा और किफायती उत्पाद खरीद सकते हैं.


Insurance Policy: जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा में क्या है अंतर? किसे पहले खरीदना फायदेमंद है


काम की खबर: जानिए किस उम्र में खरीद लेना चाहिए इंश्योरेंस प्लान और क्या हैं इसके फायदे