भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी दिग्गज फर्नीचर कंपनी IKEA
IKEA ने दो साल पहले इंडियन मार्केट में एंट्री की थी. 2013 में IKEA को देश में 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिली थी.
![भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी दिग्गज फर्नीचर कंपनी IKEA IKEA to raise 5000 crore rupees to open more stores in India भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी दिग्गज फर्नीचर कंपनी IKEA](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/10201625/Ikea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेलर कंपनी IKEA भारत में ज्यादा स्टोर खोलने के लिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी. IKEA ने दो साल पहले इंडियन मार्केट में एंट्री की थी. 2013 में IKEA को देश में 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिली थी.
पहली खेप के तहत लोकल यूनिट को जारी किया 550 करोड़ रुपये का डिबेंचर
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि स्वीडिश रिटेलर IKEA अपनी लोकल यूनिट IKEA Asia Treasury centre Ltd. को पहली खेप के तौर पर 550 करोड़ रुपये का डिबेंचर जारी करेगी. कंपनी 5500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी. इससे सिर्फ स्टोर बनाए जाएंगे. इस रकम से जमीन नहीं खरीदी जाएगी. इसकी ओर से कहा गया है कि कंपनी लगातार अलग-अलग शहरों में लगातार कस्टमीर मीटिंग प्वाइंट खोलेगी. नवी मुंबई के अलावा दो सिटी सेंटर स्टोर जल्द ही खुलेंगे. आइकिया जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरू में स्टोर खोलेगी.
IKEA को भारत में 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी
सरकार ने IKEA को स्टोर खोलने के लिए 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दी है. कंपनी देश में कई स्टोर खोलेगी. इनमें से हरेक स्टोर चार फुटबॉल ग्राउंड के बराबर होगा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि अमूमन विस्तार कैश और इक्विटी खरीद के जरिये होता है लेकिन इस बार डिबेंचर का तरीका अपनाया गया है. IKEA दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेल कंपनी है, जिसे भारत में बड़ा बाजार नजर आ रहा है. कंपनी भारत में निवेश को लेकर काफी सकारात्मक है. माना जाता है कि IKEA के निवेश से भारत के फर्नीचर मार्केट में नई प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिल सकती है. हाल के दिनों में IKEA ने बड़े भारतीय शहरों में स्टोर खोलने का ऐलान किया था.
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मांग, FMCG कंपनियों ने खपत और बढ़ाने के किए उपाय
SBI दे रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन, जानें कैसे ले सकते हैं-क्या ब्याज दर होगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)