IKIO Lighting IPO Today: आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) में पैसे निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. नोएडा की एलईडी लाइटिंग (LED Lighting) बनाने वाली कंपनी IKIO Lighting Ltd का आईपीओ आज से खुल गया है. इस आईपीओ में निवेशक 6 जून से लेकर 8 जून के बीच पैसे लगा सकते हैं. आईपीओ का साइज 607 करोड़ रुपये (IKIO Lighting IPO Size) का है. इस आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और वहीं 90 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.


आईपीओ का क्या है प्राइस बैंड?


IKIO Lighting IPO का प्राइस बैंड 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुमित सिंद कौर ऑफर फॉर सेल के जरिए 60 लाख और 30 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने पहले ही 182 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिया है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 5 जून, 2023 को खुल गया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 16 फंड्स के एंकर निवेशकों को कुल 63.84 लाख इक्विटी शेयर 285 रुपये के बेस प्राइस के हिसाब से जारी किया है.


क्या है जीएमपी प्राइस?


मंगलवार को  IKIO Lighting IPO के जीएमपी प्राइस में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज इस आईपीओ का जीएमपी प्राइस 70 रुपये से बढ़कर 90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. ऐसे में ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 90 रुपये प्रीमियम पर है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग के दिन तक कंपनी का शेयर 375 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच जाएगा. इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए आपको कम से कम 52 शेयर पर बोली लगानी होगी. ऐसे में 270 से 285 रुपये प्राइस बैंड में आपको कम से कम बोली लगाने के लिए 14,820 रुपये खर्च करने होंगे. रिटेल निवेश अधिकतम 13 लॉट की बोली लगाई जा सकती है. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.


आईपीओ से जुटाई पैसों का क्या करेगी कंपनी


IKIO लाइटिंग ने आईपीओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी अपने लोन को वापस करेगी. इसके साथ ही इन पैसों से कंपनी अपने दूसरे कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी. इस कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. शेयरों को 15 जून को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Vegetable Price Rise: बेमौसम बारिश की मार से आसमान पर पहुंचे टमाटर और अदरक के दाम, दोगुनी हुई कीमतें