IKIO Lighting IPO: एलईडी लाइटिंग (LED lighting) सोल्यूशन प्रदान करने वाली IKIO Lighting के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. आईपीओ खुलने के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. बीएसई पर उपलब्ध सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक पहले ही दिन आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. निवेशकों 8 जून 2023 तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं.
बीएसई ( BSE) डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए 42,42,592 शेयर्स ऑफर किया गया जिसमें ये 0.30 गुना यानि 12,81,644 शेयर्स के लिए आवेदन आ चुका है. गैर-संस्थागत निवशकों के लिए 32,94,445 शेयर्स ऑफर किया गया है और ये कैटगरी 2.97 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और कुल 97,69,240 शेयर्स के लिए आवेदन आ चुके हैं. रिटेल निवेशकों के लिए 76,87,037 शेयर्स रिजर्व रखा गया है और 1.26 करोड़ से ज्यादा शेयर्स के लिए आवेदन आ चुका है और ये कैटगरी 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
IKIO Lighting आईपीओ के जरिए 606.5 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें से फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 90 लाख शेयर्स आईपीओ में बेचा जा रहा है. कंपनी के प्रमोटर हरदीप पुरी 60 लाख शेयर्स और सुरमीत कौर 30 लाख शेयर्स ओएफएस के तहत बेचने जा रहे हैं. कंपनी ने 270 - 285 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IKIO Lighting ने बताया कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, Goldman Sachs, मालाबार इंडिया फंड और Mirae Asset Global जैसे एंकर निवेशकों ने निवेश किया है.
आईपीओ (IPO) के जरिए जुटाये जा रहे रकम में से कंपनी 50 करोड़ रुपये कर्ज की अदाएगी करेगी वहीं 212.31 करोड़ रुपये के जरिए कंपनी सब्सिडियरी कंपनी IKIO Solution के जरिए नोएडा में नया प्लांट लगाएगी. बाकी बचे रकम को जनरल कॉरपोरेट कार्यों पर खर्च किया जाएगा. IKIO Lighting की बीएसई (BSE) और एनएसई ( NSE) पर लिस्टिंग प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें